Tuesday, January 27, 2026

दरभंगा पहुंचे Sakshi Maharaj ने कहा, INDIA गठबंधन चोरों का संगठन है

संवाददाता सुभाष शर्मा,दरभंगा :  उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि Sakshi Maharaj अपने निजी दौरे पर बिहार के दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन पर जम कर हमला बोला कि इंडिया गठबंधन तो कुछ है ही नहीं. वो घमंडिया गठबंधन है. वो चोरों का संगठन है. या तो उनके नेता बेल पर हैं या जेल जाने की प्रतीक्षा में हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन केवल और केवल मोदी के ख़ौफ़ के कारण इंडिया गठबंधन है. आप एक महीना देख लीजिए, ये गठबंधन तार तार होने वाला है. ये प्रयोग पहले भी होते रहे हैं और पहले भी सफल नहीं हुए.

Sakshi Maharaj
                    Sakshi Maharaj

Sakshi Maharaj- इनका एक ही एजेंडा है, मोदी हटाओ

साक्षी महाराज ने कहा कि इनलोगों को मोदी के सबका साथ सबका विकास का ख़ौफ़ है. ये गठबंधन वाले सड़क, बिजली, विकास, गरीब, किसान की बात नहीं करते. इनका एक ही एजेंडा है, मोदी हटाओ, लेकिन जनता समझ रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो समाप्त हो चुकी है. आप ये देखिए जैसे जोकर होता है न वैसे ही राहुल गांधी जोकर बन गया है. देश के उपराष्ट्रपति का कल्याण बनर्जी मजाक बना रहे हैं. बिलकुल बंदर की तरह, राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे हैं. ये केवल उनका नहीं, देश का अपमान है. मुझे लगता है कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. वो जहां है उससे भी कम जाने वाली है. बीजेपी हानि और लाभ की चिंता नहीं करती है. बीजेपी राष्ट्र की राजनीति करती है.

ये भी पढ़ें: RS MP election UP: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में होगा सेमिफाइलन, 10 राज्यसभा MP के साथ 13 MLC का कार्यकाल अप्रैल- मई में हो रहा है खत्म

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है. वो वोट की राजनीति नही करती है. वो तुष्टीकरण किसी का नहीं करती है. आपने मोदी के कार्यकाल में देखा होगा कि सारे हिंदुस्तान में एक भी संप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. वो लोग कहते थे अगर बीजेपी आएगी तो मुस्लिम को खा जाएगी. हम लहसुन प्याज नहीं खाते, तो मुस्लिम को क्या खाएंगे. अब मुस्लिम भी समझ गए हैं. यही विपक्ष का रोना है कि हिंदू तो बीजेपी के साथ है ही, अब मुस्लिम भी जा रहे हैं. अब हम किस पर राजनीति करेंगे. ये सब अपना बोरिया बिस्तर बांध ले. अब राजनीति इनसे नहीं होने वाली है.

Latest news

Related news