Thursday, March 13, 2025

प्रशांत किशोर के निशाने पर अब राहुल गांधी-बड़े आदमी ने 6 महीनों में कर ली भारत यात्रा, मुझसे 15 महीनों में भी नहीं हुई पदयात्रा

दरभंगा ( ब्यूरो रिपोर्ट)  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा  को लेकर अक्सर चर्चा होती है.लोगों से जुडने के साथ अपनी लोकप्रियता को जमीन तक ले जाने के लिए दोनों नेताओं ने इस यात्रा की शुरुआत थी. भारत जोड़ो यात्रा तो खत्म हो गई लेकिन जन सुराज पदयात्रा अभी भी जारी है.

Prashant Kishor
Prashant Kishor

 प्रशांत किशोर- ‘छोटा आदमी हूँ इसलिए समय लग रहा’

न सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जब अपनी यात्रा के दौरान दरभंगा से गुजर रहे थे, तब पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो बड़े लोग है. उनकी जिम्मेदारी बड़ी है. इसलिए पूरे भारत की यात्रा उन्होंने महज 6 महीने में कर ली. मैं छोटा आदमी हूँ. मुझसे पूरे बिहार के 15 जिलों में घूमने में ही 15 महीने का समय लग गया.  वो रोड पर यात्रा कर रहे थे, मैं गांव-गांव में जाकर यात्रा कर रहा हूं. अपने जवाब में वो राहुल पर निशाना साधने का प्रयास कर रहे थे.

Prashant Kishor's taunt on Rahul Gandhi said - The big man traveled to India in 6 months, I did not travel to India even in 15 months पदयात्रा
पदयात्रा

मेरे पास समय की कोई सीमा नहीं जारी रहेगी पदयात्रा 

अपनी यात्रा को लकेर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की बेहतरी के लिए मुझे दो साल लगे या तीन साल मैं काम करूंगा. जमीन पर उतरकर गांव-गांव जाकर जो काम मैं करना चाह रहा हूँ, वो काम मैं करुंगा.

3 हजार किलोमीटर की पैदल पदयात्रा यात्रा

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर जब से पद यात्रा पर निकले हैं तब से लेकर आज तक करीब 3 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं. प्रशांत किशोर राज्य में अपनी सियासी जमीन की तलाश में हैं.  जन सुराज पदयात्रा बिहार के 11 जिलों में पूरी हो चुकी है. अभी यह यात्रा दरभंगा में चल रही है.

बता दें कि प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा का आरंभ  बीते साल 2 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण के भितहरवा आश्रम से हुआ था. जिसके बाद पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में पदयात्रा कर चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news