Friday, March 14, 2025

Quality of Food देखकर भड़के छात्रों ने जमकर किया हंगामा

बिहार: बेतिया के मझौलिया प्रखंड मे सड़ा हुआ मिड डे मील खाने से बिमार बच्चों का मामला अभी शांत भी नही हुआ की दूसरी घटना फिर हो गई. जहां मध्यान भोजन में घटिया भोजन Quality of Food देखकर छात्र भड़क उठे.  छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने गुस्से में मध्यान भोजन का खाना फैंक दिया.

Quality of Food मामलें में मिड डे मील भी सुर्खियों में है

इन दिनों बेतिया मे मिड डे मील सुर्खियों में है. अभी परसा मध्यान भोजन का मामला शांत हुआ भी ही नहीं हुआ की राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला बखरिया में मिड डे मील में घटिया भोजन आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के छात्रों ने बताया कि मध्याह्न भोजन में बदबूदार कीड़ा, कंकड़ ,वासी भोजन दिया जाता है. जो इंसान तो क्या जानवरों के खाने लायक भी नहीं होता.जिस कारण छात्रों ने बताया कि घर जाकर भोजन करना पड़ता है तथा मजबूर होकर घटिया खाना को विद्यालय के पीछे फेंकना पड़ता है. जो कई दिनों तक पड़ा रहता है जिसे पशु भी नहीं खाते हैं.

अभिवावकों ने भी किया हंगामा

जब से एनजीओ द्वारा भोजन आपूर्ति की जा रही है तभी से विद्यालय में छात्रों को घटिया भोजन प्राप्त हो रहा है. छात्रों का कहना है कि पूर्व में विद्यालय में बनने वाला भोजन ही अच्छा था. सूचना पाकर पहुंचे अभिभावकों ने भी जमकर बवाल काटा और भोजन आपूर्ति करने वाले एनजीओ पर जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की, प्रभारी प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए भोजन को घटिया बताया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news