कैमूर:बारह ज्योतिर्लिंग Twelve Jyotirlingas चार धाम दर्शन के लिए साइकिल पर निकला युवक. विश्वजीत दास आज बिहार के कैमुर में पहुंचा. विश्वजीत पश्चिम बंगाल के तालबगईचा खड़गपुर का रहने वाला है .विश्वजीत दास बीते 6 अप्रैल को अपने गांव से साइकिल पर द्वादश ज्योतिर्लिंग व चार धाम की यात्रा पर निकला है. करीब 9 माह बाद आज बिहार के कैमूर पहुंचा.
Twelve Jyotirlingas के लिए अब तक 20 राज्यों में साइकिल से किया सफ़र
विश्वजीत दास ने बताया कि अब तक पूरे भारत में करीब 20 राज्यों का साइकिल से सफर कर लिया है. सफर के दौरान मुझे पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश काफी अच्छा लगा वहां के लोग अच्छे से मिले व लोगों का रहन-सहन स्वभाव बहुत ही अच्छा रहा. मैं यूपी के रास्ते आज बिहार में प्रवेश किया हूं और करीब 9 स्टेट और भ्रमण करना है जो वह भी साइकिल से सफर कर पूरा कर लूंगा.