Friday, April 25, 2025

Begusarai में जाति को लेकर विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, चार लोग गंभीर रूप से घायल

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय: बिहार की राजनीति में जाति प्रथा को लेकर विवाद होते रहते हैं लेकिन अब आम लोगों के बीच में भी जाति प्रथा को लेकर आए दिन बवाल देखने को मिल रहा है. जाति को लेकर एक मामला सामने आया है जो Begusarai जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकपुर का है. बताया जा रहा है कि बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

Begusarai का क्या है पूरा मामला?

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सकलदेव राम के घर में लड़की की शादी का समारोह था और इसी को लेकर सभी लोग विधि विधान के लिए कुएं पर गए थे. लेकिन वहां पर दूसरे पक्ष के लोग जो नाई एवं पासवान समाज के बताए जा रहे हैं उनके द्वारा विरोध किया गया. रात में किसी तरह मामले को शांत कराया गया लेकिन बाद में फिर महेश्वर पासवान, राजीव कुमार समेत तकरीबन 50 लोग लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और सकलदेव राम, दीपक कुमार, राजेश कुमार सहित कई लोगों की पिटाई कर दी. पीड़ित पक्ष ने बताया है कि दोनों ही पक्ष के लोग एससी एसटी समाज से आते हैं लेकिन फिर भी उन लोगों के द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है. फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा मुफसिल थाने में सूचना दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी देखे :बोधगया का shrinivas बनना चाहता था इंटरनेशनल एथलीट लेकिन मज़बूरी ने बना दिया किसान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news