बेगूसराय में दिनदहाड़े गोली चलाकर 10 लोगों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है.इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 घायल हो गए थे.पिछले 48 घंटे से बेगूसराय पुलिस के लिए इस केस को सुलझाना एक चुनौती बन गई थी.अपराधियों का सुराग बताने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा भी बेगूसराय एसपी ने कर दी थी.इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिला था लेकिन आखिरकार 48 घंटे के गोली चलाने वाला बाइक सवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और घटनाक्रम को समझने का प्रयास कर रही है.