Thursday, November 7, 2024

UP Vidhan Sabha : योगी सरकार ने पेश किया 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट, अखिलेश ने की खेती के उपकरणों से GST हटाने की मांग

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा UP Vidhan Sabha के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की योगी सरकार ने 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. UP Vidhan Sabha में वित्त वर्ष 2023-24 का पहले बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कई नई परियोजनाओं के लिए सरकार की तरफ से प्रावधान किए हैं.

UP Vidhan Sabha में सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट

सदन में पेश किए गए 26760.67 करोड़ के अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 19 लाख, 46 हजार, 39 करोड़ रुपये है. जबकि पूंजी लेखे का व्यय 9,714 करोड़ रुपए का है. अनुपूरक बजट की प्रस्तावित मांगो में नई योजनाओं के लिए कुल धनराशि 7,421.21 करोड़ रुपए की मांग की गई है. वहीं चालू योजनाओं के लिए बजट में 21 हजार 339.46 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है.

किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रवाधान

योगी सरकार के अनुपूरक बजट में किसानों के लिए विशेष प्रवाधान किए गए है. बजट में किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलाव 400 करोड़ रुपए का प्रावधान गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए किया गया है.
राजधानी लखनऊ के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है इसके लिए अनुपूरक बजट में भी प्रावधान किया गया है.

अखिलेश यादव ने की खेती उपकरणों से GST हटाने की मांग

वहीं विधानसभा में अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों को खरीदवाया? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर GST 12% से 18% है. क्या डबल इंजन की सरकार किसानों की मदद के लिए GST कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधा देगी?”

सिर्फ विधानसभा के अंदर नहीं विधानसभा के बाहर भी अखिलेश यादव ने सरकार को अपने सवालों से परेशान कर रखा है. मंगलवार को सत्र के शुरु होने से पहले अखिलेश ने कहा था कि सरकार अपना बजट खर्च नहीं कर पा रही है इसका मतलब ये है कि विकास हो ही नहीं रहा हैं.

इसके जवाब में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी का इतिहास जानता हूं। जब वे सत्ता में थे तो खर्चा करने के नाम पर केवल कागजी कोरम को पूरा किया जाता था। इनका(सपा) विकास केवल कागज़ों पर होता था… अनुपूरक बजट लाना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत सारे काम ऐसे हैं जो होने चाहिए। गरीब, प्रदेश के विकास, किसान, महिलाओं या नौजवानों के लिए कोई काम हो ये सपा को हजम नहीं होता। उनका विरोध केवल दिखावा है…”

विधानसभा के बाहर एसपी का प्रदर्शन

बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ें-JDU infighting: सीएम नीतीश के मंत्रियों में जंग, रत्नेश सदा ने समर्थक को कहा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news