Friday, November 22, 2024

Munger Medical College:मुंगेर को सीएम नीतीश की सौगात, मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

मुंगेर :  सीएम नीतीश कुमार ने आज मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल  Munger Medical College का शिलान्यास किया. Munger Medical College इस इलाके का एक बड़ा मेडिकल कालेज होगा.सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेर मेडिकल कालेज अस्पताल के उद्धघाटन के साथ साथ सदर अस्पताल में बनकर तैयार हो चुके 100 बेड का प्री फेब्रीकेटेड अस्पताल और 32 बेड के PICU (पिड्रिएटिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का भी उद्घाटन किया

Nitish kumar
Nitish kumar

Munger Medical College के शिलान्यास में डिप्टी सीएम भी मौजूद

शिलान्यास के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई और नेता भी मौजूद रहे.  इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से  बिहार राज्य को  विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठायी . सीएम नीतीश  ने कहा कि आने वाले दिनों में वो पूरे बिहार में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के समर्थन के लिए अभियान चलायेंगे.

NITISH KUMAR TEJASWI YADAV
NITISH KUMAR TEJASWI YADAV

 संदलपुर में सीएम नीतीश की जनसभा

मोडिकल कालेज औऱ अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम नीतीश ने संदलपुर में जनसभा को संबोधित किया.जनसभा के दौरान सीएम ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाने की वकालत की.

NITISH KUMAR JANSABHA
NITISH KUMAR JANSABHA

विशेष राज्य की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा 

सीएम नीतीश ने मेडिकल कालेज के उद्घाटन के दौरान बताया कि उनकी तरफ से बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका केंद्र के पास भेज दिया गया है. सीएम ने बताया कि सरकार ने केंद्र सरकार के पास जो प्रस्ताव भेजा है , उसमें आंकड़ों के साथ ये बताया गया है कि क्यों बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये. इस प्रस्ताव मे आंकड़ों के साथ साथ वो सभी तर्क दिये गये हैं जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जान की वकालत करता है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news