बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने मूड के मुताबिक कभी आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव को ज्यादा कोसते है तो कभी सीएम नीतीश कुमार को. सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि फूलपुर से क्या कहीं से भी चुनाव लड़ कर देख ले वो मुखिया का चुनाव भी नहीं जीतेंगे.
लालू यादव का जनाधार नीतीश कुमार से ज्यादा-सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग न करें तो जमानत तक जब्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मीटिंग में आशा दीदियों से ही भीड़ होती है. सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार से ज्यादा जनाधार तो लालू यादव का है.
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहा कि, सीएम नीतीश कुमार कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग न करें तो जमानत तक जब्त हो जाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार से ज्यादा जनाधार तो लालू यादव का है. #laluyadav #NitishKumar #BJP #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/r8egHHMeb6
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 30, 2023
लालू यादव ने रेल बेचने की शुरूआत की
वहीं लालू यादव पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि रेल को सबसे पहले बेचने का काम लालू प्रसाद यादव ने ही किया है.
RJD सुप्रीमों लालू यादव पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अधयक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि रेल को सबसे पहले बेचने का काम लालू प्रसाद यादव ने ही किया है.#laluyadav #NitishKumar #BJP #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/KUQUVwNwyQ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 30, 2023
पिछले दिनों नीतीश कुमार के बीजेपी नेताओं को दोस्त बताने पर सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था. सम्राट ने तब ये भी दावा किया था कि लालू यादव भी उनकी पार्टी बीजेपी की वजह से ही मुख्यमंत्री बने थे.