Friday, November 22, 2024

Ram Mandir में गर्भगृह स्थापना की तारीख पर लगी मुहर,ट्रस्ट ने PM Modi को दिया निमंत्रण

नई दिल्ली  :  अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे विशाल और भव्य मंदिर में श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक तौर पर तिथी का ऐलान कर दिया गया है. मंदिर Ram Mandir में श्रीराम के बाल रुप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी.

मंदिर Ram Mandir गर्भगृह में स्थापना का कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे शुरु होगा. इस सिलसिले में आज श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात की औऱ उन्हें मंदिर गर्भगृह में भगवान के विग्रह की स्थापना के लिए निमंत्रण दिया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ये जानकारी मीडिया को दी.

Ram Mandir को लेकर पीएम का ट्वीट

हाल ही में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब सदियो का इंतजार खत्म होने वाला है, राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत है और अब श्री राम आने वाले हैं.आज की मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर जाानकारी दी  .पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी देते हुए लिखा कि..“आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं, ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।”

हालांकि राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापना की तिथि पहले ही तय कर दी गई थी लेकिन आज उसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है. इस के बारे में कुछ समय पहल ही अयोध्या के संत और राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया था कि मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था जिसका जवाब भी आ गया है. उम्मीद जताई जा रही है ये कार्यक्रम भव्य होगा. हलांकि अभी कार्यक्रम की पूरी रुप रेखा जारी नहीं की गई है. मंदिर प्रशासन जल्द ही इस पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा जारी करेगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news