Thursday, December 12, 2024

विधानसभा चुनाव : नामों पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी CEC की बैठक ,पीएम मोदी,अमित शाह बैठक में रहे मौजूद

नई दिल्ली :  राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही खत्म हो गई है. बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे. बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे भी बीजेपी मुख्यालय पहुंची थी. बैठक देर रात करीब एक बजे तक चली.

तेलंगाना से सीधे पीएम पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

प्रधानमंत्री मोदी आज दिन भर चुनावी राज्य तेलंगाना के दौरे पर रहे. तेलंगाना में पीएम ने राज्य में 13 हजार 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. दिनभर के कार्यक्रमों और जनसभाओं के बाद शाम को पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे सीइसी की बैठक में शामिल आ गये.

आज तय होगा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों का नाम?

आज की बैठक राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है. देखना होगा कि इन दो राज्यों में ,जहां माना जा रहा है कि बीजेपी की स्थिति  कमजोर है, वहां पार्टी किस तरह के उम्मीदवारों को मैदान में उतारती है. कयास लगाये जा रहे हैं कि  बीजेपी मध्यप्रदेश की तरह यहां भी बड़े चेहरों के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार सकती है. इन दोनों राज्यों में बीजेपी वही फार्मूला लागू कर सकती है जो उन्होंने मध्यप्रदेश में किया. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों प्रल्हाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर समेत 7 बड़े नेताओं को विधानसभा लड़ने के लिए टिकट दिया है. वहीं अब कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी कुछ बड़े चेहरों के भी विधानसभा  चुना में उतार सकती है.

सूत्रो के हवाले से खबर है कि दोनों राज्यो के लिए उम्मदीवारों के नाम तय कर लिये हैं,. आज पीएम मोदी की मौजूदगी में इनके नामों पर सभी की सहमति की मुहर लगेगी.

दिल्ली में दिन भर चला बैठकों का दौर

आपको बता दें कि  सीईसी की बैठक से पहले रविवार को दिन भर दिल्ली में अलग अग नेताओं के घर पर बैठकों के दौर जारी रहा. राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के घर पर सुबह से राजस्थान के नेताओं का जमावड़ा रहा. दिन मे प्रल्हाद जोशी के घर पर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता विपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, वसुंधरा राजे. प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजया रहटकर भी  मौजूद रहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news