नई दिल्ली : कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक Yasin Malik की पत्नी को पाकिस्तान सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. यासीन मलिक Yasin Malik की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है.
Yasin Malik की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक का इंस्टाग्राम/ ट्वीटर अकाउंट बंद
पाकिस्तान सरकार में सलाहकार नियुक्त किये जाने के बाद मुशाल हुसैन मलिक का ट्वीटर और इंस्टाग्राम एकाउंट बंद कर दिया गया है. पाकिस्तान सरकार ने मुशाल हुसैन को मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मामले में सलाह के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकड़ के साथ जोड़ा है.बता दें कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक Yasin Malik इस समय भारत की जेल में बंद है और यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तानी नागरिक है. मुशाल हुसैन पाकिस्तान में ही रहती है.
19 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन
पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के साथ काम करने के लिए 19 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया है जिसे राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान -ए सद्र’ में मंत्री पद की शपथ दिलायी. इसके बाद गुरुवार को ही देर रात कार्यवाहक प्रधानमंत्री के सलाहकार मंडल (SPM) की घोषणा की गई. इसमें पांच लोगों के नाम तय किये गये, मुशाल हुसैन मलिक इन पांच सलाहकारों में से एक हैं. मुशाल मलिक के अलावा पीएम के सलाहकार मंडल में जवाद सोहराव मलिक , वाइस एडमिरल इफ्तिकार राव, टीवी एंकर वसीह शाह, सैयदा आरिफा जहरा को शामिल किया गया है.
जवाद सोहराव मलिक को विदेशी पाकिस्तानियों के लिए सलाहकार (SPM) बनाया गया है.
वाइस एडमिरल इफ्तिकार राव को समुद्री मामलों का एसएमपी बनाया गया है.
समाचार एंकर और राइटर वसीह शाह को पर्यटन के मामले में और सैय्यदा जहरा को शिक्षा औऱ कौशल विकास के मामलों के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है.
मुशाल मलिक की शैक्षणिक योग्यता
मुशाल मलिक इंग्लैंड के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट है और कई वर्षो तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत विरोधी अभियान चलाती रही है. मुशाल मालिक और यासीन मलिक की मुलाकात 2005 में पाकिस्तान में ही हुई थी जब यासीन मलिक पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे. यासीन मलिक और मुशाल मलिक की एक 12 साल की बेटी है रजिया , जो इस्लामाबाद में अपनी मां मुशाल के साथ रहती है.