श्रीनगर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने की चौथी वर्षगांठ से पहले आतंकवादियों ने सेना के जवानों को आतंक का निशाना बनाया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगांव में शुक्रवार शाम से आतंकवादियो के साथ सेना की मुठभेड़ चल रही है. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों की सूचना मिली थी कि कुलगांव के हलाण के जंगलों में उंचाई वाले इलाकों में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरु किया .
#WATCH | J&K | Encounter underway at high reaches of Halan forest area of Kulgam district. Army & Kulgam Police are carrying out the operation. Three jawans injured and evacuated to hospital for treatment.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4cAe93jiHe
— ANI (@ANI) August 4, 2023
सेना की मौजूदगी की खबर मिलते ही आतंकवादियो की तरफ से फायरिंग शुरु हो गई है जिसमें सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान तीन जवान घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सेना के चिनार पोस्ट ने ट्वीटर पर जानकारी साझा की.
सेना ने पोस्ट मे बताया कि आपरेशन हलाण के अंतर्गत कुलगाम में हलान की उंची चोटियों पर आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त की शाम को अभियान शुरु किया था. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ मे तीन जवान घायल हुए जो बाद में शहीद हो गये. तलाशी अभियान जारी है
धारा 370 हटाने की चौथी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हमला
जम्मू कश्मीर में ये आतंकवादी हमला ऐसे समय में हुआ है जब केंद्र सरकार सूबे से धारा 370 हटाने की चौथी वर्षगांठ मनाने की तैयारी में है.चार साल पहले 5 अगस्त 2019 को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को एक खास स्टेटस देने वाले धारा 370 को समाप्त कर दिया था. इस लेकर जम्मू कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ति ने सरकार को कटघरे में खड़़ा किया है .
Why is @JmuKmrPolice detaining PDP leaders on the eve of 5th August? Arif Laigroo has been taken by the police in this video. BJP is given a free run to carry out the tamasha of celebrating illegal abrogation of Article 370 in Srinagar. All this is being done to hoodwink the… pic.twitter.com/81wDZf7gHv
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2023
370 हटने का बाद जम्मू कश्मीर में हुए बड़े बदलाव
पिछले चार सालों में राज्य में होने वाली आतंकवादी घटनाओं में काफी कमी आई है, राज्य में लोग पड़े पैमाने पर निवेश के लिए आगे आ रहे है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं. ऐसे में ताजा आतंकवादी घटनाओं से विकास योजनाओं की झटका लग सकता है .