प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder case) में यूपी एसटीएफ की कार्रवाई जारी है. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है . विजय मिश्रा पर आरोप है कि इसी ने उमेश पाल (Umesh Pal Murder case) की लोकेशन शूटरों के साथ शेयर की थी.विजय मिश्रा जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ के साथ संपर्क में था.
होटल हयात से गिरफ्तार हुए विजय मिश्रा
खबरों के मुताबिक विजय मिश्रा लखनऊ के होटल हयात में किसी महिला के साथ रुका हुआ था. विजय मिश्रा उमेश पाल की हत्या के बाद से ही एसटीएफ की हिट लिस्ट में था. खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने होटल से ही विजय मिश्रा को रात में गिरफ्त में लिया.
#WATCH | Police have arrested Advocate Vijay Mishra, who was a wanted accused in the Umesh Pal murder case. Further investigation is underway: Deepak Bhuker, DCP, Prayagraj pic.twitter.com/3A7zkijXEG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 30, 2023
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हुई थी हत्या
उमेश पाल उत्तर प्रदेश के बीएसपी नेता राजूपाल की हत्या के एकमात्र गवाह थे, जिसे अतीक अहमद के शूटरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था. जब उमेश पाल अपनी जान बचाकर भागने को कोशिश कर रहे थे तब उसे अतीक अहमद के गुर्गों ने बम मार कर उसके घर के बाहर ही मौत के घाट उतार दिया था. इस मर्डर में अतीक अहमद का बेटा अशद, ड्राईवर और कुछ और शूटर शामिल थे. उमेश पाल की हत्या में मफिया सरगना अतीक अहमद का नाम सामने आया था.
उमेश पाल हत्या के 6 आरोपी अब तक मरे
हत्या के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद,अतीक की पत्नी शाइस्ता , भाई अशरफ , बेटे अशद, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत कई लोगों पर केस दर्ज कराया था. इनमें से अतीक अशरफ समेत छह आरोपी अलग लग पुलिस कार्रवाई में मारे जा चुके हैं वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता और सहयोगी गुड्डु मुस्लिम की तलाश जारी है.
अब उमेश पाल हत्या मामले का एक और मुख्य किरदार एसटीएफ की गिरफ्त में है. एसटीएफ को उम्मीद है कि विजय मिश्रा के माध्यम से पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता और सहयोगी गुड्डू मुस्लिम तक पहुंच सकती है .
विजय शर्मा पर शाइस्ता के संपर्क में होने की आशंका
यूपी एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वकील विजय मिश्रा मफिया अतीक अहमद की मौत के बाद से लगातार शाइस्ता के संपर्क में है औऱ कई संपत्तियो को बेचने की फिराक में भी है.ये संपत्ति बेचकर वो पैसा शाइस्ता के लिए मु्ह्हैया करने का काम कर रहा था.
विजय मिश्रा को लेकर प्रयागराज पहुंची एसीटएफ
लखनऊ से गिरफ्तार करने और जिला अदालत में पेशी के बाद विजय मिश्रा को लेकर एसटीएफ प्रयागराज पहुंच चुकी है . यहां एसटीएफ विजय मिश्रा से अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों और अन्य कारोबार के बारे में जानकारी लेगी. साथ ही ये पता लगाने का प्रयास करेगी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता इस समय कहां है, वो कौन लोग है जो अभी भी उसे संरक्षण दे रहे है.