Monday, February 24, 2025

ज्योति मौर्या के बाद अब Savita Maurya भी निकली बेवफा, नर्स बनते ही पति से किया किनारा

कानपुर :  यूपी के प्रयागराज से आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि कानपुर देहात से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पढ़ाई के प्रति पत्नी Savita Maurya की लगन देख कर  पति ने उसे पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया और आज पति दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. हालत ये है कि पत्नी Savita Maurya की पढ़ाई में लिए गए कर्ज की भरपाई के लिए पति को मजदूरी करनी पड़ रही है.

Savita Maurya पर पति ने लगाया आरोप

दरअसल कानपुर देहात के मैथा में रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्या Savita Maurya से हुई थी. शादी के बाद सविता मौर्या में पढ़ाई की लगन देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का फैसला किया और नर्सिंग कराने के लिए सविता का दाखिला मंधना में बने “रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस” में करा दिया. पढ़ाई का खर्चा इतना ज्यादा था कि पति अर्जुन ने मजदूरी कर पैसे इकट्ठे किए.

नौकरी के बाद पति से किनारा

पत्नी सविता की पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे पहले उसे दिल्ली में नौकरी मिली. सविता की नौकरी चल ही रही थी कि अर्जुन को कुछ शक हुआ जिसके बाद अर्जुन ने सविता को वापस बुला लिया और फिर किसी तरह सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी लगवा दी. स्थायी नौकरी मिलते ही सविता के तेवर और मिजाज बदल गये. पति अर्जुन का आरोप है कि सविता उससे दूरी बनाने लगी और कहने लगी कि तुम काले हो. हमारा तुम्हारा स्टेट्स हमसे मेल नहीं करता.

ऐसे कई मामले हो चुके

पत्नी सविता मौर्या की नौकरी के बाद जो विवाद शुरू हुआ उसने पति अर्जुन को मुश्किल में डाल दिया है. बिगड़े हालात सुधर सके और पढ़ाई के लिए जो कर्ज पति अर्जुन ने लिया था उसको चुका सके. हाल ही में प्रयागराज के आलोक मौर्या का मामला सामने आने के बाद अर्जुन ने भी हिम्मत जुटाई और मीडिया के सामने अपनी आप बीती सुनाई कि किस तरह वह शादी के बाद पत्नी को पढ़ाने की चाहत में कर्ज में डूब गया और अब मुसीबत में है. अर्जुन का कहना है कि जो मेरे साथ हुआ है उसके बाद कोई भी व्यक्ति शादी के बाद अपनी पत्नी को पढ़ाने की गलती नहीं करेगा.

सविता मौर्या ने बोलने से किया इनकार

इस पूरे मामले पर अर्जुन की पत्नी सविता मौर्या से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news