दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और निलंबित सांसद राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें आज सोशल मीडिया में वायरल Viral है. राहुल गांधी Viral तस्वीरों में कुछ किसानों के साथ खेतों में धान की रोपनी करते और ट्रैक्टर चलाते देखे जा रहे हैं.कांग्रेस पार्टी ने इस राहुल गांधी को जननायक बताते हुए इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल Viral हो गई है.
हमारा अभिमान, भारत के किसान 🌾🇮🇳
जन-जन को एकजुट करना है,
सबको साथ लेकर चलना है।आज हरियाणा के सोनीपत में हमारे अन्नदाता किसानों व मेहनतकश खेत-मज़दूरों से श्री @RahulGandhi ने संवाद किया।
ये कांग्रेस पार्टी की संवेदनशीलता को दर्शाता है। pic.twitter.com/pnzM7I2jNv
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 8, 2023
Viral तस्वीरें Sonipat के मदीना गांव की हैं
कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि ये Viral तस्वीर हरियाणा के सोनीपत की है. राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जा रहे थे, रास्ते में हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में किसानों को खेतों मे काम करते देखा तो गाड़ी से उतर गये और उनके साथ खेतों में पहुंच गये. राहुल गांधी ने किसानों से बात की और उनके साथ धान के बीजों की रोपाई भी की. ट्रैक्टर चलाया . खेत में काम कर रहे किसानों के साथ बैठकर नाश्ता किया. दरअसल राहुल गांधी सुबह करीब 6 बजे जीटी रोड से NH 48 से गुजर रहे थे तभी किसानों के बीच जाने का कार्यक्रम बनाया और 6.40 पर किसानों के बीच पहुंच गये. इस समय किसान खेतों में धान की बुआई कर रहे थे. इस दौरान वहां मीडिया भी पहुंच गई और यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
राहुल के पास कुछ करने है ही नहीं
अब तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर पर हरियाणा बीजेपी ने चुटकी ली है . हरिणाया बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी इन दिनों बिल्कुल फ्री हैं. इस लिए शिमला जाते वक्त मौसम अच्छा देख खेतों में चला गया. धनखड़ ने कहा कि अगर किसानों की इतनी ही फिक्र है तो किसानों को कांग्रेसी जवाब दें कि क्यों 8 साल तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट दबाए रखी. कांग्रेस को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. यह भट्ठा परसौल वाले लोग, हरियाणा की हजारों एकड़ किसानों की जमीन प्राइवेट हाथों में खिसकाई है.मौजूदा हरियाणा सरकार से किसानों को बेहतर एमएसपी देने वाला देश में कोई नहीं. मुद्दा उठाने वाले कांग्रेसी कहीं भी बहस कर लें.