क्रिकेट जगत में अगर भारत के सबसे सुनहरे पलों की बात की जाए तो वो निसंदेह वो पल है जब भारतीय टीम की कमान मास्टर ब्लास्टर महेंद्र सिंह MS Dhoni धोनी के हाथों में थी. वैसे तो भारतीय क्रिकेट ने इस खेल को कई सितारे दिए, कुछ ऐसे सितारे भी दिए जिन्होंने विश्व क्रिकेट में ऐसा दबदबा बनाया कि वो इस खेल के महान खिलाड़ियों में शुमार हो गए. भारत को दुनिया की सबसे मज़बूत टीम में से एक बनाकर कई इतिहास रचे. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं करोड़ों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni . आज धोनी और उनके फैंस के लिए बेहद ख़ास दिन है आज वो पूरे 42 साल के हो गए हैं. अपने 42वें जन्मदिन पर वो क्या करेंगे ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि उनको चाहने वाले इस दिन को एक बेहद खास दिन के रूप में मनाएंगे.
कम ही ऐसी बातें हैं जो आज धोनी के बारे में लोग जानते नहीं होंगे। उनकी पसंद, नापसंद, कार कलेक्शन, बाइक कलेक्शन, उनका स्वभाव, उनके रिकॉर्ड्स, लोगों ने उनके हर पहलू को जानने की कोशिश की है और काफी हद तक कसर उन पर बनी एक बॉलीवुड फिल्म ने पूरी कर दी. जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत ने धोनी का किरदार निभाया था। ऐसे में आइए एक बार फिर जान लेते हैं धोनी के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आज से पहले ना कहीं सुनी गई और ना कहीं बताई गई.
धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. उनको कई नामों से जाना जाता है जैसे माही, थाला, MSD, कैप्टन कूल, मास्टर ब्लास्टर धोनी. दाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2004 में भारत के लिए खेलना शुरू किया था और 2019 में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा. यानी उन्होंने सनयास लिया.
धोनी ने बिहार और फिर झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला. लेकिन आजकल के क्रिकेटर्स की तरह अंडर-19 क्रिकेट नहीं खेले लेकिन फिर भी सीधे टीम इंडिया में एंट्री हासिल हुई.
साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई उनकी 183 रन की पारी आज भी किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ी वनडे पारी है। जी हा ये इतिहास आज भी उनके नाम पर दर्ज है.
वो मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं. अपने क्रिकेट जीवन में धोनी ने विकेट के पीछे रहते हुए 829 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
वो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को उसका पांचवां खिताब जिताने के बाद सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम की बराबरी कर चुके हैं.
उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. धोनी ने 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है. आईपीएल में भी उनके नाम सर्वाधिक 250 मैच दर्ज हैं.
कहते है कोई भी मैच या कोई भी जंग बिना टीम के नहीं जीती जाती लेकिन टीम का कप्तान ये तय करता है कि कब कहां कौनसा पासा चलने से जीत मिलेगी और इसीलिए धोनी के फैंस आज भी उन्हे मिस करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी के दौर में आईसीसी की तीनों मेजर चैंपियनशिप अपने देश को जिताईं. वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी.
अब काम के अलावा जरा उनकी लव लाईफ की बात भी कर लें. एम एस धोनी ने साक्षी से 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. सगाई के अगले ही दिन धोनी ने शादी कर ली थी. आज साक्षी और धोनी एक बेटी के माता-पिता हैं जिसका नाम जीवा है.
वैसे खबरें तो ये है कि 2023 में खेले गए आईपीएल के बाद अब धोनी आईपीएल से भी सन्यास ले लेंगे लेकिन अभी तक कुछ पक्का नहीं है. तो आपको क्या लगता है क्या आईपीएल 2023 धोनी का आखिली आईपीएल था अपनी राय कमेंट कर जरूर बताएं.

