Friday, October 10, 2025

Maharashtra Politics: NCP में बगावत, भतीजे ने दिखाया चाचा को ठेंगा

- Advertisement -

महाराष्ट्र में बड़ी राजनीति में हलचल हुई है. NCP नेता अजित पवार ने आज अपने कुछ समर्थकों के साथ वर्तमान शिंदे सरकार में मंत्रीपद की शपथ ले ली हैं. छगन भुज भुजबल  को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.खबर है कि अजित पवार को एनसीपी के 53 में से 29 विधायकों का समर्थन हासिल  है.

आपको बता दें कि राजभवन पहुंचने से पहले अजीत पवार के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें पार्टी के दोनों कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल शामिल हुए. जिन लोगों को आज शिंदे कैबिनेट में मंत्री बनाया जा रहा है उनमें छगन भुजबल हसन मुंशिफ, दिलीप वलसे पाटील धनंजय मुंडे आदिति तत्कारे अनिल भाईदास पाटील बाबू राम राम संजय बनसोडे शामिल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news