गुरुवार सुबह बिहार की राजधानी में हड़कंप मच गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने में एक बाइक सवार कामयाब हो गया. जिसके बाद बिहार पुलिस, एसएसजी समेत सीएमओ में मीटिंगों का दौर शुरु हो गया. कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने बताने को तैयार नहीं है.
क्या है पूरा मामला
घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 1 अणे मार्ग आवास के बाहर टहल रहे थे. बताया जा रहा है कि नीतीश अपने आवास से 7 सर्कुलर रोड की तरफ जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार उनकी सुरक्षा में घुस गया. ये तो अच्छा था कि मुख्यमंत्री सतर्क थे और उन्होंने वह खुद को बचाने के लिए फुटपाथ पर कूद कर चढ़ गए.
सीएमओ ने किया एसएसजी कमांडेंट और पटना एसएसपी को तलब
हलांकि बाद में एसएसजी और पटना पुलिस के कमांडो सहित सुरक्षा अधिकारियों ने सयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए बाइक सवार को पकड़ लिया. इस बीच, सीएमओ ने एसएसजी कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला और पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को स्पष्टीकरण के लिए अपने एक अणे मार्ग कार्यालय में तलब किया है.
बाइकर की पिछली गतिविधियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है.
कैसी होती है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा
2018 में, नीतीश कुमार को जेड-प्लस सुरक्षा दी गई थी, जिसमें एसएसजी के कमांडो सीएम के सबसे करीबी घेरे में थे. वे बिल्कुल प्रधानमंत्रियों के एसपीजी कमांडो की तरह हैं. इसके अलावा, बिहार सैन्य पुलिस के कमांडो, उसके बाद स्थानीय पुलिस भी मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं.
किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके आसपास करीब 50 सुरक्षाकर्मी अजनबियों की हर हरकत पर नजर रखते हैं.
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : देश में समय से पहले हो सकते हैं आम चुनाव- नीतीश कुमार,सीएम बिहार