Thursday, November 7, 2024

Heatwave: गर्मी के चलते बिहार-झारखंड में स्कूल बंद, 5 दिनों तक सताएगी गर्मी-मौसम विभाग

बिहार में भीषण गर्मी के कारण पटना डीएम ने 12 जून से 18 जून तक कक्षा 12 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है.
एक आधिकारिक सर्कुलर में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लिखा है, “मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में प्रचलित लू और उच्च तापमान के कारण बच्चों का स्वास्थ्य और जीवन जोखिम में है.”
अधिसूचना में कहा गया है, “दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत, 18 जून 2023 तक पटना जिले के सभी निजी, सरकारी स्कूलों (पूर्व-विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र सहित) की 12 वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाते हैं.”
यह आदेश सोमवार, 12 जून को प्रभावी हुआ और रविवार, 18 जून, 2023 तक प्रभावी रहेगा.

Patna DM circular on Heatwave
Patna DM circular on Heatwave

 

झारखंड में भी 14 जून तक स्कूल बंद

बिहार के अलावा, झारखंड सरकार ने भी अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूलों को 14 जून तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों को रद्द करने का आदेश दिया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और प्रदेश में संचालित सभी निजी स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे.

circular for school closed due to Heatwave
circular for school closed due to Heatwave

5 दिनों तक जारी रह सकती है भीषण गर्मी- मौसम विभाग

इस समय पूरे भारत में लू की स्थिति बनी हुई है. पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान 38-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. जबकि पटना में सोमवार को सुबह नौ बजे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, कम से कम अगले पांच दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रह सकती है और झारखंड में 15 जून तक लू का अलर्ट जारी किया गया है.
भीषण लू की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने देश के मौजूदा हालात पर एक एडवाइजरी जारी की है. कुमार ने कहा, “भारत में लू की स्थिति के बारे में बात करें तो वर्तमान में मुख्य हीट वेव जोन पूर्वी भारत है. बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बनी हुई है. इसके लिए आईएमडी ने इनमें ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.” तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी लू के प्रभाव में आ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: गंभीर होता जा रहा है तूफान बिपरजॉय, पीएम करेंगे 1 बजे समीक्षा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news