मुजफ्फरनगर : ओलंपियन महिला पहलवान खिलाड़ियो के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में खाप पंचायत बुलाई गई. किसान नेताओं ने देश कि महिला पहलवान खिलाड़ियों के लिए बुलाई गई इस महापंचायत (Wrestlers Protest) में ऐलान किया कि अगर उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो देश भर में आंदोलन किया जायेगा.
सोरम (मुज़फ्फरनगर) खाप पंचायत…#Muzaffarnagar #khappanchayat #WrestlersProtests @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @BajrangPunia @Phogat_Vinesh @SakshiMalik pic.twitter.com/4EQcamHUTz
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) June 1, 2023
सोरम गांव मे हुई पंचायत में हजारों लोग शामिल हुए. इस महापंचायत के दौरान के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही बेटियों को उठाया गया है वो अन्यायपूर्ण है.इसे लेकर खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे
किसान नेता राकेश टिकैत ने महिला पहलवान खिलाड़ियों और उसे लेकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि आरोप लगाया जा रहा है कि ये लड़कियां झूठ बोल रही हैं. ये सब सरकार की चाल है. सरकार कभी लालू के परिवार को तोड़ती है, कभी हरियाणा में चौटाला के परिवार को तोड़ती है.गुजरात में भी यही किया.
खिलाडियों की कोई जाति नहीं होती है, तिरंगा ही जाति है
राकेश टिकैत ने कहा कि किसी खिलाड़ी की कोई जाति नहीं होती है.तिरंगा ही उनकी जाति है. हम लोग भी जब विदेश जाते हैं तो हाथ में तिरंगा ही लेकर जाते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर इन लड़कियों को न्याय नहीं मिलता है तो देश भर में इसके लिए लड़ाई लड़ी जायेगी.
हम इंटरनेशनल फेडरेशन के पास भी जायेंगे- राकेश टिकैत
खाप महापंचायत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इन खिलाडियों की बात को लेकर हम हर खाप,हर समाज में जायेंगे.इंटरनेशलन फेडरेशन में भी जायेंगे.खाप पंचायतों की एक कमिटी बनायेंगे.ये कमिटी इन महिला खिलाडियों की बात लेकर राष्ट्रपति और गृहमंत्री तक जायेगी. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शनिवार को खाप पंचायत बुलाई जायेगी, जिसमें आज के खाप पंचायत के फैसले के बारे मे बताया जायेगा.
किसान लड़ेंगे पहलवानों की लड़ाई
पहलवानों खिलाडियों की इंसाफ की लड़ाई कि किसानो ने अपने हाथ मे ले लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि अब ये इनके (पहलवानों) अकेले की लड़ाई नहीं है. अब हम इनकी लड़ाई लडेंगे और देश भर में ये लड़ाई लडी जायेगी.अब इनकी लड़ाई लड़ना हमारा काम है. टिकैत ने कहा कि कई ऐसे लोग है जो पहलवान खिलाडियो के समर्थन में है लेकिन सरकार के डर से सामने नहीं आ रहे हैं. उनको डर है कि सरकार उनका नुकसान कर देगी. टिकैत ने महापंचायत में बताया कि खेल मंत्रालय में काम कर रहे एक व्यक्ति ने अपना आई कार्ड मुझे सौंप दिया और कहा कि मैं विरोध में नौकरी छोड़ रहा हूं.
शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में खाप महापंतायत
भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने खाप महापंचायत बुलाई है. ये खाप मही पंतायत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होगीस . इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा ,राजस्थान और दिल्ली के खापों के प्रमुख लोग हिस्सा लेंगे. राकेश टिकैत ने महिला खिलाड़ियों से पांच दिन समय मांगा था और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.
VIDEO | "The Khap Panchayat and these girls (wrestlers) will not get defeated. A decision will be taken soon," says farmer leader Rakesh Tikait on future course of action of wrestlers' protest. pic.twitter.com/X8VfhK1SeF
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2023
बृजभूषण सिंह ने फिर दिया बयान
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर से महिला पहलवान लड़कियो की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये पहलवान खिलाड़ी शुरु कुछ मांग कर रही थी, बाद मे कुछ और मांग करने लगी. उनकी मांग बदल गई, अब उनकी भाषा भी बदल गई है.
#WATCH | Former WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says, "…First they (protesting wrestlers) had some other demand & later they demanded something else. They are changing their demands and language continuously. I had said that if even one case against me gets… pic.twitter.com/oKR1KtUQYx
— ANI (@ANI) June 1, 2023