दिल्ली :
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या के मामले में आरोपी शाहिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है.
समाचार एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी है
Sahil, accused of the 16-year-old girl murder case in Delhi, arrested. pic.twitter.com/DNnLYWmouD
— ANI (@ANI) May 29, 2023
आपको बता दें कि शहाबाद डेयरी इलाके मे शाहिल नाम के युवक ने एक 16 साल की लड़की की दिनदहाड़े चाकू मार कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं चाकू मारने के बाद भी जब वो संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने पास पड़े पत्थर से लड़की को कुचल दिया. ये सारा मामला सीसीटीवी में दर्ज हुआ है. दिल्ली पुलिस के एडीशनल डीसीपी राजा बंथिया ने बताया के मुताबिक आरोपी साहिल की उम्र 20 साल है. मामले को लेकर उनकी जांच जारी है. साहिल को पकड़ने के लिए उन्होंने 6 टीमें बनाई और सीसीटीवी के आधार पर उसकी खोजबीन शुरु हई.साहिल के माता पिता जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

दिल्ली साएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दिन दहाड़े हुआ इस हत्या को लेकर उपराज्यपाल से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा है.
दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है।
LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। https://t.co/3i1eLoYYqv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 29, 2023