दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल विनय सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.सोमवार को दिल्ली विधानसभा में म कर हंगामा हुआ. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में विश्वास मत पेश किया.इस दौरान विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सदन मे जमकर हंगामा किया.हंगामा ज्यादा बढ़ा तो मार्शल लगाकर बीजेपी के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा आखिरकार सदन को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन के स्थगन की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरु किया और राज्यपाल वी के सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर डाली.आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस्तीफे और जांच की मांग के साथ रात भर विधानसभा में ही धरना देने का ऐलान कर दिया.आम आदमी के धरने के ऐलान के जवाब में बीजेपी ने भी भ्रष्टाचार के सिलसिले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मे बंद स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का एलान कर दिया.बाजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि सदन में उनकी बात नहीं सुनी गई.इसलिए उन्हें घरने पर बैठन के लिए मजबूर होना पड़ा. सोमवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान बीजेपी के विधायकों के सदन से बाहर कर दिया गया था.
फिलहाल दिल्ली में पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से एक दूसरे के सामने आरोपों का पुलिंदा लेकर खड़े हैं. आम आदमी पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए विधानसभा परिसर मे ही डेरा डंडा डाल दिया है.
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे.#AamAadmiParty @ArvindKejriwal @msisodia pic.twitter.com/PUQ3a5be0P
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 29, 2022