Thursday, October 17, 2024

Satyendar Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन को सता रहा है अकेलापन, जैन ने लिखा खत, जेल अधीक्षक पर हुआ एक्‍शन

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन अकेलेपन से परेशान है. उन्हें तनहाई काट रही है. सतेंद्र जैन ने अपने साथ 2 से 3 कैदी रखे जाने की मांग की है. जैन का कहना है कि उन्हें सामाजिक दायरा बढ़ाने और अकेले नहीं रहने की सलाह दी गई है.

सतेंद्र जैन ने लिखी जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी

दिल्ली के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन ने 11 मई को जेल सुपरिटेंडेंट को एक एप्लीकेशन लिखकर कहा है कि उनके साथ कम से कम दो से तीन कैदियों को रखा जाए. जैन ने अपने मनोचिकित्सक की सलाह का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है. उनके मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है.

सतेंद्र जैन के साथ 2 कैदी किए गए शिफ्ट

पूर्व मंत्री की दरखास्त पर कार्रवाई करते हुए जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया था. लेकिन जैसे ही तिहाड़ जेल के प्रशासन को इसकी भनक लगी तो तुरंत ही उन दोनों कैदियों को वापस उनके बैरेक में भेज दिया गया. साथ ही जेल नम्बर 7 के सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. जेल प्रशासन के अनुसार सुपरिंटेंडेंट ने बगैर प्रशासन को बताए ये निर्णय लिया, जबकि प्रक्रिया के तहत बगैर प्रशासन की जानकारी में डाले और इजाजत लिए, ऐसा नहीं किया जा सकता.

तिहाड़ जेल में बंद है सतेंद्र जैन

आपको बता दें सतेंद्र जैन मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में तिहाड़ जेल में 2022 से बंद है. इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने 24 अगस्त, 2017 को CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR को आधार बनाकर जैन के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी. उनके साथ पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news