कर्नाटक के मतदान के साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मेघालय में भी आज उपचुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिन सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं वो हैं. यूपी की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट. ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट और मेघालय की सोहियोंग सीट पर भी मतदान हो रहा है. इसके अलावा पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए मतदान जारी
उत्तर प्रदेश के स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार सीट एसपी नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म की सदस्यता रद्द होने जाने के बाद खाली हुई है. वहीं छानबे विधानसभा सीट अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर एसपी और अपना दल के बीच मुकाबला है. बीजेपी ने अपना दल को दोनों सीटों पर अपना समर्थन दिया है.
मिर्जापुर: छनबे विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। तस्वीरें बूथ संख्या-365, प्राथमिक विद्यालय हलिया से हैं। pic.twitter.com/ts8FRFK5ja
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
रामपुर: स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। तस्वीरें पोलिंग बूथ संख्या 258-260, सरस्वती विद्या मंदिर टांडा से हैं। pic.twitter.com/JlPjV98O0I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ये सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हो गयी थी. चौधरी को इस साल जनवरी में फिल्लौर में कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह मैदान में हैं.
ओडिशा और मेघालय में भी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी
ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गत 29 जनवरी को हत्या के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, बीजू जनता दल और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.
मेघालय की सोहियोंग सीट पर भी मतदान हो रहा है. राज्य में गत 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.