सीतापुर
शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur Tiger) में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि एक बाघ गन्ने के खेत में घुस (Sitapur Tiger) आया है. घटना सीतापुर के महोली कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एक गांव मकी है.गांव वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वन विभाग (Sitapur Tiger) को बताया गया. वन विभाग की टीम ने पिछले 18-20 घंटे से ड्रोन से (Sitapur Tiger) निगरानी कर रही है .जिस समय से बाघ (Sitapur Tiger) खेत के अंदर घुसा पूरे इलाके में दहशत फैल गई, लोग अपने अपने घरों मे दुबक गये. आखिकार वन विभाग के लोगों ने सीधे मुकाबला करने की बजाय उसके खुद बाहर निकलने का इंतजार किया. इस दौरान कई बार बाघ (Sitapur Tiger) ने ड्रोन के करीब आने पर उसपर हमला करने की भी कोशिश की. इस दौरान ड्रोन कैमरे ने बाघ की लाइव तस्वीरें कैद की.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के गांव गन्ने के खेत में घुसा बाघ, ग्रामीण पर किया हमला. पिछले 20 घंटे से वन विभाग की टीम बाघ को काबू में करने की कोशिश कर रही है. ड्रोन कैमरे को देख बाध ने मारा झपट्टा#BREAKING #BreakingNews #sitapur #Tigers #Amazing #animal pic.twitter.com/8Y7GCIMnIY
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 7, 2023
बाघ पकड़ने के लिए लखनऊ से आई टीम
बाघ को पकड़ने के लिए लखनऊ से बुलाई गई स्पेशल टीम पिछले 18-20 घंटे से कोशिश कर रही है लेकिन सटीक लोकेशन ना मिल पाने के कारण वन विभाग के अधिकारी उसे पकड़ नहीं पा रहे हैं. शुरुआत में लोगों को पदचिन्हों के आधार पर लगा था कि ये कोई तेंदुआ है लेकिन जब सुबह ड्रोन से ली गई तस्वीर में देखा गया तो पता चला कि ये तेंदुआ नहीं बल्कि बाघ है. वन विभाग के अधिकारियों ने भी अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये बाध ही है.
ग्रामीणों से अपील जरुरत ना होतो घर पर ही रहें-वन विभाग
गांव वालों के कहना है कि पूरे इलाके के लोग शनिवार दोपहर से ही अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं. लोगों के बीच दहशत है. इस बीच वन विभाग के लोगों ने गन्ने के खेत के आस पास पेड़ों पर कैमरे लगाये हैं, ग्रामीणों से अपील की है कि अगर जरुरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले , अगर बहुत जरुरी हो समूह बनाकर निकलें.
शनिवार को बाघ ने ग्रामीण पर किया था हमला
शनिवार को बाघ के गांव में घुस आने की खबर तब हुई तब गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान ने बताया कि बाघ ने उसपर हमला किया था. बाघ के हमले से किसान घायल हो गया लेकिन किसी गन्ने के खेत में छिपकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा .