कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान में अब 15 दिन भी नहीं बचे है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ज़ोर शोर से प्रचार में लगी है. अबतक जहां बीजेपी के नाराज़ नेता सुर्खियां बटोर रहे थे वहीं अब स्टार प्रचारक सुर्खियों में हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कि “अगर कांग्रेस आई तो कर्नाटक में दंगे होंगे” और “अगर बीजेपी को नहीं जिताया तो प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद प्रदेश को नहीं मिलेगा” जैसे बयानों के लिए आलोचना हो रही है वहीं कांग्रेस के लिए माहौल बनाने राहुल के बाद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला है.
प्रियंका गांधी ने बनाया डोसा
भाई राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी ने कर्नाटक का मोर्चा संभाला है. प्रियंका जहां रैलियों में भाषण देती नज़र आ रही हैं वहीं उनके खाने पीने के वीडियो भी वायरल हो रहे है.
बुधवार को प्रियंका गांधी का डोसा बनाता वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कांग्रेस ने इसे अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है और लिखा है, “परफेक्ट डोसा तो बस शुरुआत है; ऐसे कुशल हाथों से, दुनिया में वे कितनी शक्ति ला सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.”
Perfect dosas are just the beginning; with such skillful hands, there’s no limit to the power they can bring to the world. pic.twitter.com/qsgUw6IBeJ
— Congress (@INCIndia) April 26, 2023
इसी तरह मंगलवार की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरे मैसूर के एक रेस्तरां की है. कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा है,“कर्नाटक का स्वाद! आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती. @priyankagandhi जी, मैसूर की सांस्कृतिक विरासत के सबसे प्रमुख स्थलों में से एक, मायलारी रेस्तरां का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने वहां मौजूद कुछ बच्चों के साथ दिलचस्प बातचीत की”
The taste of Karnataka!
Today, the Congress General Secretary, Smt. @priyankagandhi ji, visited Mylari Restaurant, one of the most prominent landmarks of Mysore’s cultural heritage.
During her visit, she engaged in an intriguing conversation with some of the children who were… pic.twitter.com/0liIEVBfci
— Congress (@INCIndia) April 26, 2023
किच्चा सुदीप ने बीजेपी के लिए मांगे वोट
वहीं कांग्रेस के भाई-बहन की पॉपुलारिटी का मुकाबला करने बीजेपी ने कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप को मैदान में उतारा है. बुधवार को किच्चा सुदीप ने चित्रदुर्ग में मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एस. थिप्पेस्वामी के लिए प्रचार किया.
#WATCH कर्नाटक: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने चित्रदुर्ग में मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एस. थिप्पेस्वामी के लिए प्रचार किया। #KarnatakaElections pic.twitter.com/BEiPmTxSMm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: विरोध प्रदर्शन के बीच खिलाड़ियों ने किया व्यायाम, जंतर-मंतर पर रविवार से बैठे हैं खिलाड़ी