बिहार में रामनवमी पर सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साजिश बताया.
दंगा जानबुझकर कराया गया-नीतीश कुमार
वहीं राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- “बिहार में सब कुछ ठीक है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और स्थिति अब सामान्य है.”
CM नीतीश ने कहा, “सभी अधिकारी लगे हुए हैं और हर एक घर में जांच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. यह सब (दंगा) जानबूझकर किया गया है. बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा, जांच चल रही है.”
नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दंगों का दोषी बताया
सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,”2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.”
#WATCH सभी अधिकारी लगे हुए हैं। हर एक घर में जांच की जा रही है। कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा। यह सब(दंगा) जानबुझकर किया गया है… बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा… जांच चल रही है। 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है। वो दोनों मिलकर ये… pic.twitter.com/99cko7IoDA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
क्या नीतीश कुमार ने AIMIM को कहा बीजेपी का एजेंट
उन्होंने कहा कि एक का दौरा था, इसलिए ये साफ है कि उनके निशाने पर केंद्रीय गृहमंत्री थे. लेकिन उन्होंने एजेंट किसे कहा ये साफ नहीं है. कुछ लोग कह रहे है वो चिराग पासवान जो खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते है उनके बारे में ये कहा रहे है. हलांकि नीतीश कुमार ने अपने बयान में आगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी वार किया है. उन्होंने ने कहा कि “AIMIM क्या चीज है. केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है, कहां का रहने वाला है. भाजपा से अलग हुए तो हमसे तो मिलना चाहते थे लेकिन हमने मना कर दिया.” इसलिए कुछ लोग AIMIM को ही बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं.