पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के बारे में भ्रामक वीडियो जारी करने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की 24 घंटे की रिमांड पूरी हो गई है.इस दौरान उससे लंबी पूछताछ की गई है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक EOU के रिमांड में उससे उसकी फंडिंग और बैकअप के बारे में पूछताछ की गई तो वो पहले तो अधिकारियो को चकमा देने की कोशिश करता रहा, कई सवालों के जवाब देने में आनाकानी करता रहा, कई सवालों के जवाब नहीं दिये और कड़ाई से पूछने पर अपनी गलती के लिए मांफी मांगता नजर आया.
मनीष कश्यप की आज EOU कोर्ट में पेशी
आज 24 घंटे की रिमांड पूरी होने के बाद मनीष कश्यप को पटना की आर्थिक अपराध इकाई (EOU)की कोर्ट में पेश किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक EOU अदालत में तीन से 4 दिन की रिमांड मांग सकती है .
मनीष कश्यप(Manish Kashyap) के समर्थन में बिहार बंद
इस बीच आपको बता दें कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद आज बिहार में उसके समर्थकों ने बंद का आह्वान किया है. बिहार शरीफ –बरबीधा रोड पर कुछ लोगों ने जाम किया. मोतिहारी में भी सड़कों पर कुछ समर्थक उतरे. इस बंद को उसके समर्थकों के साथ साथ राष्ट्रीय जन जन पार्टी नाम के एक राजनीतिक मंच और ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच ने भी अपना समर्थन दिया है. मनीष कश्यप के समर्थकों की मांग है कि कश्यप को लेकर निष्पक्ष जांच की जाये. वहीं प्रदर्शनकारियो को लेकर मोतिहारी पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. मोतिहारी पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जो लोगों सड़कों पर उतर कर प्रदर्नन कर रहे हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जायेगी.
मुजफ्फरपुर में भी कुछ लोगों ने सड़को पर निकल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क यातायात को रोक दिया. पुलिस जब समाझाने और सड़क खुलवाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने मनीष कश्यप की रिहाई की मांग दोहराई.
कुल मिलाकर मनीश कश्यप इन दिनों बिहार में एक पत्रकार नहीं बल्कि एक नेता को तौर पर स्थापित होते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखिये :-