कानपुर : पुलिसकर्मियों द्वारा चोर उच्चकों को पीटा जाना आम बात है लेकिन जब आम बात पर पुलिसकर्मी पीट दिये जाये तो मामला गरम हो जाता है. ऐसा ही वाकया बुधवार को कानपुर में दिखाई दिया. किसी मामूली कहासुनी पर कुछ वकीलों ने पुलिस के सिपाही को पुलिसलाइन में घुस कर मारा.
मारपीट और झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देख सकते है कि कई वकील एक पुलिसकर्मी को धकियाते हुए किनारे ले जाते हैं और जिसे जैसे मौके मिलता है पुलिकर्मी को लतिया देता है. बीच बीच में गाली गलौच की आवाज भी आ रही है.
पुलिस ने वकीलों के खिलाफ किया मामला किया दर्ज
पुलिस वाले ने क्या किया था कि वकील अपना आपा को बैठे, इसकी जानकारी मिलने का इंतजार है लेकिन इस बीच पुलिस ने वकीलों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. कानपुर के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें वकीलों को आरोपी बनाया गया है.
कानपुर से एपीपी रंजीत कुमार ने बताया कि कोतवाली में मृत्युंजय सिंह, आशीष मिश्रा और 7-8 वकीलों के खिलाफ IPC की धारा 147, 504, 323, 332, 353, 506, 225, 186 और 7CLA की FIR दर्ज की गई है.
मामूली बात पर हुई झड़प में कानपुर में वकीलों ने पुलिस लाइन में घुस पुलिस वाले की पिटाई की.वीडियो वायरल pic.twitter.com/kDrCeZsXzR
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 14, 2023