बिहार में एक बार फिर सियासी फिजाएं बदली बदली सी है. उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने व नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के ऐलान के साथ ही जेडीयू तेजस्वी यादव के मुद्दे पर पलटती नजर आ रही है.
उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू पार्टी छोड़ने के साथ जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दे डाला. ललन सिंह ने कहा कि 2025 में कौन नेतृत्व करेगा, ये समय बताएगा. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कई दफा ये बयान दे चुके हैं कि 2025 का बागडोर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगा. ऐसे में ललन सिंह के बयान आने के बाद सियासी घमासान मच गया है.
इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने भी कहा है कि, 2025 तो छोड़िए, 2030 में भी नीतीश कुमार नेतृत्व करेंगे. नीतीश कुमार मतलब जेडीयू. नीतीश कुमार बिलकुल राजनीतिक रुप से ठीक हैं और ग्राफ भी बढ़ा हैं.
के सी त्यागी ने कहा कि गठबंधन कराने में ललन सिंह की अहम भूमिका रही है.. और वो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसलिए जो कह रहे हैं, वो सही ही है.
जेडीयू पार्टी की ओर से ऐसा बयान सामने आने के बाद महागठबंधन में महाघमासान के संकेत नजर आ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे होता है क्या ?