Thursday, January 29, 2026

पिता फ्रेड ट्रम्प को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, सिवाय एक के! फिर भूल गए ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सेहत और मानसिक तेजी को लेकर फिर बहस छिड़ गई है। एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने अपने दिवंगत पिता फ्रेड ट्रम्प की बीमारी के बारे में बात करते हुए बीमारी का नाम भूल गए। ट्रम्प ने कहा कि वे अल्जाइमर यानी (भूलने की बीमारी) से ग्रस्त नहीं हैं और उनकी सेहत परफेक्ट है। ट्रम्प ने अपने पिता के बारे में कहा कि फ्रेड ट्रम्प का दिल बहुत मजबूत था और उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, सिवाय एक के। इसके बाद ट्रम्प शब्द भूल गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दिमाग पर जोर देते हुए कहा कि क्या कहते हैं उस बीमारी को? ट्रम्प ने अपनी माथे की ओर इशारा किया और कैरोलाइन लेविट की तरफ देखा। लेविट ने तुरंत कहा अल्जाइमर। ट्रम्प ने फिर कहा कि अल्जाइमर जैसी चीज। खैर, मुझे यह नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भी यह बीमारी है, तो ट्रम्प ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नहीं मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता। इंटरव्यू में ट्रम्प ने अपनी स्टैमिना पर जोर देते हुए कहा कि वे आज भी वैसा ही महसूस करते हैं जैसा 40 साल पहले करते थे। व्हाइट हाउस ने भी इन चिंताओं को कम करने की कोशिश की।
रिपोर्ट के मुताबिक कम्युनिकेशंस डायरेक्टर ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति सुपरह्यूमन की तरह काम करते हैं। व्हाइट हाउस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने कहा कि ट्रम्प रात देर तक काम करते हैं और स्टाफ से ज्यादा मेहनत करते हैं। कुछ हफ्ते पहले ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था कि व्हाइट हाउस डॉक्टरों ने उन्हें परफेक्ट बताया है। हाल के महीनों में ट्रम्प की सेहत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में वह एयरफोर्स वन पर चढ़ते समय ठोकर खाकर गिर गए थे, कैबिनेट मीटिंग में झपकी ली, हाथों पर चोट के निशान दिखे, टखनों में सूजन आई और एक बार सार्वजनिक रूप से लंबे समय तक गायब रहने की अफवाहें फैलीं। अगस्त में ट्रम्प इज डेड ट्रेंड होने पर व्हाइट हाउस को सफाई देनी पड़ी थी कि राष्ट्रपति जिंदा हैं।

Latest news

Related news