लखनऊ में शुक्रवार से शुरु हुए तीन दिन के उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहमानों स्वागत करते हुए अपने राज्य में निवेश के लिए किए गए विशेष इंतज़ामों के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Bihar IG-DG dispute: DG पर गाली-गलौच का आरोप लगाने वाले IG विकास वैभव की…
सीएम योगी ने कहा कि “प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. इन्वेस्टर्स रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल निवेशार्थी निवेशकों के जिज्ञासाओं के समाधान के साथ हर निवेशक के साथ उद्यमी मित्र की तैनाती करने का काम किया है.” मुख्यमंत्री ने बताया कि, उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में राज्य में निर्यात को भी दोगुना किया है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की ओर भी मेहमानों का ध्यान अकर्षित किया उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कि सीएम योगी की तारीफ
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देश विदेश से आए इन्वेस्टर्स को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने मौजूदा यूपी सरकार की तारीफ की और कहा कि “पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने अपने नाम यानी अप को सार्थक किया है. यूपी मतलब स्वास्थ्य अप, शिक्षा अप, कौशल अप, निवेश अप ओर यूपी मतलब निवेश पर रिटर्न अप बन गया है.”