Thursday, November 27, 2025

इमरान खान कहाँ है ? मौत की अफवाहों के बीच अदियाला जेल के बाहर परिवार और सपोर्टर्स हैं जमा, मुलाकात की कर रहे हैं मांग

- Advertisement -

पाकिस्तान में हालात खराब होने की खबर है. सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टी पीटीआई के प्रमुख और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan की हत्या की खबर ट्रेंड कर रही है. एक्स और दूसरे प्लेटफॉर्म पर लोग पूछ रहे है कि, “इमरान खान कहाँ है ? “

Imran Khan की हत्या की खबर का क्या है सच

दरअसल अफ़गानिस्तान टाइम्स की एक खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग पोस्ट करने लगे. अफ़गानिस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा कि, “पाकिस्तान के एक भरोसेमंद सोर्स ने अफ़गानिस्तान टाइम्स को कन्फर्म किया है कि PTI चेयरमैन इमरान खान की कथित तौर पर रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई है, और उनकी बॉडी को जेल से बाहर ले जाया गया है.”

अफ़गानिस्तान टाइम्स इस खबर के बाद लोग सोशल मीडिया पर दावा करने लगे की, “कई न्यूज़ आउटलेट्स के मुताबिक, पंजाबी पाकिस्तान की जेलों के अंदर से अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इमरान खान, जो कस्टडी में थे, को आसिम मुनीर और उनके ISI एडमिनिस्ट्रेशन ने मार दिया है.”
इस बीच रिपब्लिक भारत ने भी खबर चलाई की, “इमरान खान के हजारों समर्थकों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्यों ने अदियाला जेल में घुसने की कोशिश की.”

इमरान खान की बहन क्यों बैठी है जेल के बाहर

इमरान खान के साथ जेल में जुल्म और जहर देने की खबरों के बीच अपने भाई से मिलने उनकी बहने वकीलों और पीटीआई समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर पहुंची लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें नहीं मिलने दिया गया. इमरान खान की बहन ने कहा कि वो 22 दिनों से आइसोलेट हैं. कोर्ट के साफ ऑर्डर के बावजूद, 3 हफ़्तों में परिवार से एक भी मुलाकात नहीं हुई.

इमरान खान की बहन ने की पुलिस की शिकायत

वहीं रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर से इमरान खान की बहनों और पीटीआई के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस के बल प्रयोग करने की भी खबर है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन बहनों ने पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर को लेटर लिखकर रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर उन पर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सपोर्टर्स पर हुए ‘बेरहम’ पुलिस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इमरान अदियाला जेल 2023 से वहीं बंद है.
खान की बहनें – नोरीन नियाज़ी, अलीमा खान और डॉ. उज़मा खान – एक महीने तक उनसे मिलने से मना किए जाने के बाद PTI के दूसरे सदस्यों के साथ अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए थीं. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर से नेता बने खान को जेल के अंदर पाकिस्तानी सेना द्वारा टॉर्चर और परेशान किया जा रहा है, लेकिन उनके परिवार और सपोर्टर्स की उनसे मिलने की कोशिशों को अधिकारियों ने ‘सिक्योरिटी की चिंताओं’ का हवाला देते हुए मना कर दिया है.
पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर को लिखे एक लेटर में, खान की बहनों ने कहा कि हिंसा “क्रूर और सुनियोजित थी और पुलिसवालों ने बिना उकसावे के इसे अंजाम दिया.”

2023 से जेल में बंद है इमरान खान

PTI के मुख्य संरक्षक खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं. सरकार ने एक महीने से ज़्यादा समय से मुलाकातों पर बिना बताए रोक लगा दी है. यहां तक कि खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को भी खान से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई. अफरीदी ने जेल में उनसे मिलने की लगातार सात कोशिशें कीं, लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें मिलने से मना कर दिया, खान का दावा है कि जेल अधिकारियों को एक आर्मी ऑफिसर कंट्रोल करता था.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने केरल, तमिलनाडु और बंगाल में हो रहे SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news