बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार में सियासी बवाल जारी है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस बयान पर जेडीयू और आरजेडी दोनों पार्टी आमने-सामने है. बयानबाजी के बाद अब दोनों पार्टियों के बीच ट्वीटर वार शुरू हो गई है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्वीटर में “तेजस्वी भव: बिहार” ट्वीट के बाद जेडीयू के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीटर के माध्यम से हमला करते हुए “शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार” करार दिया.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: “वरुण गांधी को गले लगा सकता हूं” “खुश हूं कि निकम्मे नेता…
सुधाकर सिंह के फिर बिगड़े बोल
ट्वीटर वार के बीच आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर जमकर हमला बोला है. किसानों को संबोधित करते हुए खगड़िया में आरजेडी विधायक ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टकुआ से टांग देंगे सिर्फ आपलोगों का साथ चाहिए.”
सुधाकर सिंह को आरजेडी ने का कारण बताओ नोटिस
शिक्षामंत्री चंद्रशेखर प्रकरण के बीच आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बयान ने आग में घी डालने का काम किया. लेकिन देर रात होते-होते आरजेडी पार्टी के नेतृत्व सियासी पारा को भांप लिया. आनन फानन में आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
बता दें कि आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं ने आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने को लेकर तेजस्वी यादव पर दबाव बना रहे थे. लेकिन आखिरकार सुधाकर सिंह को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले को निपटाने की कोशिश की गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या आरजेडी के इस कार्रवाई से महागठबंधन (Mahagathbandhan) में मचा घमासान पर विराम लगेगा? क्या जेडीयू इन नोटिस से शांत हो जाएगी?
नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा गर्म
वैसे बात अटकलों के बाज़ार की करें तो चर्चा गर्म है की बिहार में कभी भी, किसी भी दिन राजनीतिक भूचाल आ सकता है. ऐसी चर्चाएं सियासी गलियारों में है कि नीतीश कुमार फिर पलटी मार सकते हैं और जिस तरीके से राजनीतिक घटना क्रम और दोनों पार्टियों के बीच जो तल्खियाँ बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में कुछ भी संभव है. हालांकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) के दोनों शीर्ष नेता इस बा से इनकार कर रहे हैं.