दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर सीबीआई के छापे की खबर है. बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पहुंची.
ये भी पढ़ें- “राम” पर आर-पार! क्या जाएगी बिहार में महागठबंधन की सरकार ? JDU नेता ललन सिंह का भी आया जवाब
सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि सीबीआई ने उनके कार्यालय पर छापा मारा है. वहीं सीबीआई ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि ये सिर्फ आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy) से जुड़ा एक तलाशी अभियान था.
छापे की जानकारी देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, “आज फिर से सीबीआई मेरे कार्यालय पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे खिलाफ न कुछ मिला है, न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.”
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023
AAP पार्टी को बर्बाद करना चाहती है केंद्र सरकार-संजय सिंह
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सिसोदिया के दफ्तर पर छापे के बारे में कहा, “केंद्र सरकार का मकसद AAP पार्टी को बर्बाद करना है. इससे पहले उनके घर, गांव, बैंक के लॉकर, दफ़्तर पर छापेमारी की गई लेकिन कुछ नहीं मिला और आज जब कार्यालय बंद हैं तो CBI छापा मारने पहुंचती है. सरकार चाहे जितनी छापेमारी करवा लें कुछ नहीं मिलेगा.”
सीबीआई की चार्जशीट में नहीं था सिसोदिया का नाम
आपको बता दें पिछले साल नवंबर में, दायर चार्जशीट में सीबीआई ने कथित शराब नीति घोटाले (Delhi Excise Policy) से सिसोदिया का नाम हटा दिया था. हलांकि इस मामले में जो पहले एफआईआर दर्ज की गई थी उसमें उनका नाम था.