Wednesday, October 15, 2025

बिहार में नामांकन का विरोध करेगी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी, NDA का कलह सतह पर आया

- Advertisement -

Upendra kushwaha :  बिहार में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महागठबंधन से पहले अपने गठबंधन में सीटों की बंटवारा करके बढ़त लेने की कोशिश की लेकिन गठबंधन की प्रमुख पार्टी बीजेपी का ये दांव उल्टा पड़ता ही दिखाई दे रहा है.

Upendra kushwaha नाराज,कहा NDA उम्मीदवारों के नामांकन का करेंगे विरोध 

बिहार एनडीए के पांच सहयोगियों में एक उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने ऐलान किया है कि वो एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन का विरोध करेगी.सीटों की घोषणा का बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं.सीटो की फेर बदल की खबर से रालोमो नाराज है.उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट लोजपा (आर) को और दिनारा सीट जदयू के खाते में जाने की खबर से नाराज है.

खबर है कि रालोमो ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कह दिया है कि वो बीजेपी सहित एनडीए के किसी प्रत्याशी के नामांकन में वे शामिल ना हों.

6 सीटें मिलने के बाद भी क्यों नाराज हैं उपेंद्र कुशवाहा

दरअसल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) से मिली जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की वजह केवल सीटें कम मिलने के कारण नहीं है,बल्कि नाराजगी की असल वजह भाजपा का अपने वादे से मुकर जाना है. जानकारी के मुताबिक एनडीए में जब सीटों के बंटबारे को लेकर दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही थी , तब ये तय हुआ था कि उन्हें 6 सीटें ही मिलेंगी, लेकिन शर्त ये  थी कि सीटें कुशवाहा खुद तय करेंगे.बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तरफ से इस पर सहमति मिल गई थी.

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो ने जिन 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की इच्छा रखी थी, उनमें सासाराम, मधुबनी, दिनारा, बाजपट्टी, महुआ और उजियारपुर शामिल थी लेकिन बंटबारे के बाद कुछ सीटें चिराग पासवान के लोकजनशक्ति पार्टी  के खाते में जाने की खबर है,जिससे कुशवाहा नाराज है.

सीट बंटबारे से जेडीयू भी नाराज

बिहार में एनडीए में घमासान मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सीटे बंटबारे को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भी नाराज है. बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभा रहे नीतीश कुमार की अपनी पार्टी को  गठबंधन में बीजेपी के बराबर 101 सीटें मिलने से नाराज है.खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार इसे लेकर जेडीयू के बड़े नेताओं संजय झा से खासे नाराज हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने का खबरे भी जोर पकड़ने लगी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news