Tuesday, October 14, 2025

दिवंगत IPS वाय पूरन कुमार के घऱ पहुंचे राहुल गांधी, राहुल गांधी के पहुंचने से पहले छुट्टी पर भेजे गये DGP

- Advertisement -

Rahul Gandhi IPS Puran Kumar : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाय पूरन कुमार की मौत के 8 दिन बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस दुखद घटना पर सांत्वना दी. राहुल गांधी ने कहा कि ये केवल एक परिवार का मामला नहीं हैं, बल्कि इससे पूरे देश में एक गलत मैसेज जा रहा है.

Rahul Gandhi IPS Puran Kumar : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे और  हरियाणा विधानसभा के नेता विपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुछ अन्य पार्टी नेताओं के साथ एयरपोर्ट से सीधे दिवंगत IPS पूरन कुमार के आवास पर गए. यहां पहुंचकर उन्होंने दिवंगत पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार और बेटी अमूल्या से मुलाकात की

वर्षो से हो रहा है भेदभाव – राहुल गांधी

लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिवंगत आईजीपी पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘वर्षो से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है. दलित वर्ग से आने वाले  ऑफिसर को कमतर दिखाने के लिए और उनका कैरियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम मे रह कर दूसरे अफसरों को दबाने की कोशिश हो रही है. पूरन कुमार का मामला केवल एक परिवार का मामला नहीं है बल्कि ये मामला देश के करोड़ों दलित भाई-बहन का है. देश के करोड़ों दलित भाई बहनों को एक गलत मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों. अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है.’ राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही.

राहुल गाधी के पहुंचने से पहले छुट्टी पर भेजे गये डीजीपी शत्रुजीत कपूर

राहुल गांधी के परिवार से मिलने आने से पहले हरियाणा सरकार ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है. इससे पहले  रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया का भी ट्रांसफर किया जा चुका है.

परिवार ने किया है अंतिम संस्कार करने से इंकार

आपको बता दें कि हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और आईजीपी के पद पर तैनात IPS  वाई पूरन कुमार का शव 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ सेक्टर 11 में उनके सरकारी आवास पर मिला था. बताया गया कि आईपीएस पूरन कुमार ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली जिसके कारण उनकी जान चली गई. बताया गया कि आईपीएस पूरन कुमार ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मारी थी.

पुलिस से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मौत से एक दिन पहले ही उन्होंने पत्नी अमनीत के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था. अपने सु’साइड नोट में उन्होंने हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरनिया के साथ-साथ पुलिस विभाग के ही 13 अधिकारियों पर उन्हें जातिगत उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए थे. दिवंगत पूरन कुमार मे अपने नोट मे लिखा है कि वो अब सहन नहीं कर सकते हैं, और जो लोग मुझे इस हालत में लाए हैं वही मेरी मौत के भी जिम्मेदार हैं.

पुलिस ने आईएएस पत्नी को भेजा नोटिस

पति की मौत के बाद आइपीएस पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने मांग की कि सु’साईड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उन्हे पहले गिरफ्तार किया जाये. आईएएस अमनीत पी कुमार ने मांग रखी है कि जब तक डीजीपी शत्रुजीत कपूर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, जब तक वो शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होने देगी.

वाय पूरन कुमार की मौत को 8 दिन हो गये हैं. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच के लिए पूरन कुमार की पत्नी को नोटिस जारी करके पूरन कुमार का लैपटॉप मांगा है. पुलिस का मानना है कि पूरन कुमार का लैपटॉप इस मामले की जांच में सबसे अहम सबूत साबित हो सकता है.

पुलिस का कहना है कि लैपटॉप को जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) भेजा जायेगा ताकि ये पता चल सके कि सुसाइड नोट की प्रमाणिकता क्या है.जांच के बाद ये साफ हो सकेगा कि सुसाइड नोट खुद IPS पूरन कुमार ने ही लिखा है या नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news