दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राम बाबू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस इस शख़्स की कई दिनों से तलाश कर रही थी. इसे छपरा शराब कांड (Chhapra Hooch tragedy) का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. छपरा कांड के बाद से ये बिहार से भागकर दिल्ली में छिपा हुआ था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच खुद इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़े- धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने बोधगया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पर क्या बोले नीतीश कुमार
छपरा जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सरकार जांच कर रही है कि कौन लोग इसमें शामिल थे, कौन इस (शराब) को लाये. जिस समय यह घटना घटी हमने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आज कल रोज़ शराब पकड़ी जा रही है.
छपरा जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, सरकार जांच कर रही है. कौन लोग इसमें शामिल थे, कौन इस को लाये. जिस समय यह घटना घटी हमने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आज कल रोज़ शराब पकड़ी जा रही है. #BiharNews pic.twitter.com/TnLmjnSh88
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 31, 2022
77 से ज्यादा लोगों की गई थी जान
आपको याद होगा 13 दिसंबर को छपरा से खबर आई थी की वहां जहरीली शराब (Chhapra Hooch tragedy)पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है और कई अस्पताल में है. एक हफ्ते में ये आकड़ा बढ़ते-बढ़ते लगभग 77 लोगों की मौत का हो गया था.
शराब में डाला गया था केमिकल
छपरा हादसे की जांच में खुलासा हुआ था कि शराब जहरीला (Chhapra Hooch tragedy) थी. उसे केमिकल डाल के बनाया गया था. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राम बाबू पर ही शराब बनाने के लिए केमिकल इस्तेमाल करने का आरोप है.