Mandi cloudburst: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. रविवार को मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ने कहा कि उनके पास आपदा राहत प्रदान करने के लिए कोई कैबिनेट या फंड नहीं है, इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
I don’t have any cabinet ministry, I can’t help anyone ( laughing) – Mandi MP Kangana Ranaut after visiting Mandi which has been devastated by cloudburst. 🤦🏻
Imagine electing clowns like these to Parliament 🤡 pic.twitter.com/XdnxN2XY02
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 6, 2025
कंगना की हंसी पर भड़के लोग
रनौत ने हंसते हुए संवाददाताओं से कहा, “चाहे आपदा राहत हो या आपदा ही – मेरे पास कोई आधिकारिक कैबिनेट नहीं है. मेरे दो भाई हैं जो हमेशा मेरे साथ रहते हैं. यही मेरी कैबिनेट है. तो, सिर्फ़ ये दो ही हैं. मेरे पास आपदा राहत के लिए कोई फंड नहीं है और न ही मेरे पास कोई कैबिनेट पद है. सांसदों का काम संसद तक ही सीमित है. हम इस मामले में बहुत छोटे हैं.”
उन्होंने कहा, “हम राज्य और केंद्र सरकार के बीच कड़ी हैं, केंद्र से राज्य तक परियोजनाएं पहुंचाने और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दों और शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”
थोड़ी संवेदनशीलता तो दिखाइए कंगना जी-कांग्रेस
कांग्रेस ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए उन्हें “असंवेदनशील” और पीड़ितों के दर्द का “मजाक” करने वाला बताया.
पार्टी ने कंगना रनौत का एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ राज्य के नेता जयराम ठाकुर भी हैं. साथ ही लिखा है, “हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. लोग परेशान हैं, उनकी पूरी दुनिया उजड़ गई है. मंडी की सांसद कंगना कई दिनों बाद वहां पहुंचीं और हंसते हुए बोलीं- ‘क्या कर सकती हूं, मेरे पास कैबिनेट में कोई पद नहीं है.’ थोड़ी संवेदनशीलता तो दिखाइए कंगना जी.”
Mandi cloudburst में गई 14 लोगों की जान
मंडी की सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब क्षेत्र लगातार बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के प्रभाव से जूझ रहा है. यहां 14 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 31 लोग अभी भी लापता हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के हवाले से बताया है कि, आपदा ने 150 से अधिक घरों, 106 मवेशियों के बाड़ों, 14 पुलों और कई सड़कों को नष्ट कर दिया है. 200 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं और सैकड़ों बिजली ट्रांसफार्मर और पानी की आपूर्ति लाइनें बंद हैं.