Thursday, December 19, 2024

उत्तर प्रदेश: शादी में खाना छूने पर दलित युवक की पिटाई, गोंडा जिले का है मामला, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय दलित युवक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी गई कि उसने शादी के खाने को छू लिया था. पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
घटना वजीरगंज के नौबस्ता गांव की बताई जा रही है. पीड़ित की बहन रेनू ने आरोप लगाया है कि, उसके 18 साल के छोटा भाई लल्ला को गांव के दबंग संदीप पांडे और उसके घरवालों ने बुरी तरह पीटा. लल्ला संदीप पांडे के घर शादी की दावत में गया था. पीड़ित की बहन का कहना है कि जैसे ही इसके भाई लल्ला ने अपने लिए थाली उठाई, आरोपी संदीप और उसके भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी. लल्ला को बचाने जब उसका बड़ा भाई सत्यपाल पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मार-पीटा की. साथ ही उसकी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया.
रेनू का कहना है कि उन लोगों ने अपने साथ हुई मार-पीट और बदसलूकी की शिकायत जब गांव में प्रधान और बुजुर्गों से की तो संदीप पांडे और उसके भाई रेनू के घर में घुस गए और फिर दोबारा से लल्ला की पिटाई की और घर में तोड़फोड़ भी की.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने शिकायत मिलने पर एससी/एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. और आगे जांच की बात भी कर रही है.
एएसपी गोंडा शिव राज ने बताया कि, “आरोपी व्यक्तियों संदीप पांडे, अमरेश पांडे, श्रवण, सौरभ, अजीत, विमल, अशोक के विरुद्ध मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को लापरवाही से खतरे में डालने, आपराधिक धमकी देने और दंगा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news