Thursday, December 26, 2024

नामी वकील Harish Salve की शादी में नजर आये Lalit Modi,साल्वे ने 68 की उम्र में की तीसरी शादी

नई दिल्ली  :  भारत के पूर्व सालिसीटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील हरीश साल्वे Harish Salve 78 साल की उम्र में तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं. साल्वे Harish Salve ने ब्रिटीश मूल की महिला ट्रिना से लंदन में शादी की. Harish Salve की इस हाई प्रोफाइल शादी में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ओपनी पात्नी टीना अंबानी के साथ पहुंचे.

HARISH SALVE MARRIAGE
HARISH SALVE MARRIAGE

शादी समारोह में नजर आये Lalit Modi

शादी में लेकिन Harish Salve की शादी में जो सबसे खास मेहमान नजर आये वो थे- भारत से 125 करोड़ का घोटाला कर विदेश भागे  IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी. भारत की जांच एंजेसियां ललित मोदी को अलग अलग देशों में ढूंढ़ रही है वहीं ललित मोदी आराम से विदेशों में हो रहे समारोहों में नजर आ रहा है.

 Harish Salve शादी समारोह में  शामिल हुए कई उद्योगपति

हरीश साल्वे की शादी में अंबानी परिवार के साथ साथ भारत के कई और उद्योगपति अपने परिवारों के साथ शामिल हुए.  उद्योगपति सुनील मित्तल,एलएन मित्तल, एसपी लोहिया , हिंदुजा ग्रुप की गोपी हिंदुजा सहित कई बड़े बिजनेसमैन शामिल हुए. साल्वे की शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

कौन हैं Harish Salve  ?

सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे पद्म भूषण से सम्मानित हैं.  2015 में भारत सरकार ने साल्वे को पद्म भूषण से सम्मानित किया था. हरीश साल्वे 1999 से लेकर 2002 तक भारत सरकार के सालिसीटर जनरल रह चुके हैं. हरीश साल्वे ने सलमान खान हिट और रन केस से लेकर कई महत्वपूर्ण केस लड़े है लेकिन साल्वे को सबसे ज्यादा नाम कुलभूषण जाधव के मामले में अंतराष्ट्रीय कोर्ट में एक केस लड़ने के मामले में मिली है. पाकिस्तान की जेल मे बंद भारतीय सैनिक कुलभूषण जाधव का केस अंतराष्ट्रीय कोर्ट मे लड़न के लिए साल्वे ने भारत सरकार से केवल एक रुपये की फीस ली थी.

Harish Salve  की पहली दो शादी

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की पहली शादी 1982 में मीनाक्षी के साथ हुई थी, जो लगभग 38 साल चली. इस शादी से साल्वे के दो बेटियां हैं-सोनिया और साक्षी . 2020 में साल्वे अपनी पत्नी से अलग हो गये और 2020 मे ही दूसरी शादी कैरोलीन ब्रोसार्ड से की. ब्रोसार्ड की भी वो दूसरी शादी थी . दोनो के दूसरी शादी लगभग खए साल चली और अब 68 साल के साल्वे ने ब्रीटिश मूल की ट्रिना के साथ तीसरी शादी की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news