Friday, November 8, 2024

Cold wave: एक आदमी की जिद्द से बच्चे मर रहे है-अभिभावक, मुजफ्फरपुर में ठंड से एक बच्चे की मौत, 1 बच्ची बेहोश

मुजफ्फरपुर, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां ठंड से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी वहीं एक बच्ची स्कूल में ही चेतना सत्र के दौरान बेहोश हो गयी. ठंड में स्कूल खोलने के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर अभिभावक नाराज़. इस बीच प्रशासन ने मिड डे मील योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को अंडा और फल खिलाने के निर्देश जारी किए हैं.

ठंड से 6 साल के बच्चे की हुई मौत

पहला मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड का है जहां के उ. मध्य विद्यालय राघो मझौली के वर्ग 6 के एक छात्र मो. कुर्वान पिता मो. इस्लाम गांव वाजेदपुर मझौली को ठंड से स्कूल में तबीयत बिगड़ गयी. ठंड से कंपकंपाते देख शिक्षकों ने बच्चे को घर भेज दिया जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए डाक्टर के पास ले जाते की रास्ते में ही बच्चें ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद जहां परिजनों में चित्कार मची थीं वहीं बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश.

ठंड से 9वीं क्लास की छात्रा हुई बेहोश

दूसरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ही गायघाट प्रखंड के उ. उच्च विद्यालय दहिला का है जहां चेतना सत्र के दौरान 9 वां की छात्रा सकीना खातून ठंड से कंपकंपाते बेहोश होकर गिर पड़ी. चेतना सत्र के दौरान बेहोश होकर छात्रा के गिरने से स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के एचएम व शिक्षकों ने तुरंत आग जला रसोइया के मदद से छात्रा को मालिश कराया फिर परिजनों को खबर कर डाक्टर को बुला छात्रा का इलाज कराया. जिसके बाद छात्रा को होश आई. वहीं छात्रा के बेहोश होने की खबर सुन अभिभावक स्कूल पहुंच अपने बच्चों को घर ले जाने की जिद पर अड़ गये व स्कूल बंद करने लगे फिर शिक्षकों ने प्रशासनिक आदेश का हवाला देकर शांत कराया.

एक आदमी की जिद्द से बच्चे मर रहे है अभिभावक

ठंड से मौत व बेहोश होने की खबर से अभिभावक चिंतित है अभिभावकों का कहना है नाम काटने के डर से जान जोखिम में रख बच्चे को स्कूल भेजते हैं अगर इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन स्कूल बंद कुछ दिन के लिए कर दे तो क्या बिगड़ जायेगा? एक आदमी (अपर मुख्य सचिव केके पाठक KK Pathak) की जिद में मासूमों को काहे सजा दी जा रही है. असल में पिछले हफ्ते छुट्टी से लौटे अपर मुख्य सचिव केके पाठक KK Pathak ने यह कहकर स्कूल बंद करने के आदेश को वापस लेने के आदेश दिए थे कि क्या शीतलहर सिर्फ स्कूलों पर गिरती है.

सीपीआई माले ने की स्कूल खोलेने के फैसले पर पूर्नविचार की मांग

वहीं बोचहां प्रखंड के सीपीआई माले के महासचिव राम बालक सहनी मृतक स्कूली छात्र के घर पहुंच प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की और कहा कि ठंड में स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर सरकार पुनर्विचार करें.

17 फरवरी तक अंडे और फल खिलाने का आदेश हुआ जारी

मुज्जफरपुर में हुए हादसे के बाद मध्याह्न भोजन योजना विभाग ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के पत्र लिख मध्याह्न भोजन योजना के तहत अंडा व फल खिलाने के निर्देश दिए है. पत्र में विद्यालयों से मिड डे मील में 17 फरवरी तक क्लास 01 से 08 तक के बच्चों के लिए अतिरिक्त अंडा और फल का सेवन कराने के सख्त निर्देश दिए है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news