Friday, October 18, 2024

Karnataka Bandh: प्रदेश भर में किसान संगठनों के बंद के चलते जन जीवन प्रभावित, बेंगलुरु में 44 उड़ानें रद्द

तमिलनाडु को पानी छोड़े जाने के विरोध में ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ द्वारा बुलाए गए कर्नाटक बंद का व्यापक असर नज़र आ रहा है. शुक्रवार को बेंगलुरु और राज्य के अन्य दक्षिणी हिस्सों में सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है.
अधिकारियों ने बेंगलुरु शहरी, मांड्या, मैसूरु, चामराजनगर, रामानगर और हसन जिलों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है और वहां स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है.

बंद के चलते हवाई सेवा बाधित

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से बंद के कारण 22 आगमन और 22 प्रस्थान सहित 44 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इस बात की जानकारी हवाई अड्डा के पीआरओ ने दी.

कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों को हिरासत में लिया गया

बेंगलुरु के टाउन हॉल में पुलिस ने कावेरी जल मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों को हिरासत में लिया है. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की भी खबर है.


इससे पहले बेंगलुरु में कन्नड़ समर्थक संगठनों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

बंद का राज्यभर में दिख रहा है व्यापक असर

‘कन्नड़ ओक्कूटा’ कन्नड़ और किसान संगठनों का एक प्रमुख संगठन है. मंगलवार को इसी वजह से बेंगलुरु बंद रखा गया. राज्य के दक्षिणी हिस्से में मांड्या जैसे कावेरी बेसिन जिलों में अधिकांश दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और भोजनालयों ने अपने शटर गिरा दिए. उन इलाकों में निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे.
राज्य के स्वामित्व वाले परिवहन निगमों ने प्रतिक्रिया के डर से दक्षिणी जिलों में बहुत कम बसें संचालित कीं. राज्य के अन्य क्षेत्रों में बंद का मिलाजुला असर रहा.

ये भी पढ़ें- Motihari में RJD के कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घूसे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news