जशपुर: नए साल पर पिकनिक मनाने निकले परिवार की कार पेड़ से टकरा गई. हादसा (Chhattisgarh Accident) गुल्लू फॉल से लौटते वक्त हुआ. हादसे (Chhattisgarh Accident) में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 घायलों में 2 घायल रांची रेफर किया गया है. घटना जशपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र में हुई. मरने वालों में 1 महिला और एक पुरुष के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़े- Sports Minister Haryana: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद हरियाणा के खेल मंत्री…
गुल्लू और बेने के बीच हुआ हादसा
रविवार को नए साल का जश्न मनाने गुल्लू फॉल गए परिवार की इको स्पोर्टस कार पेड़ से टकरा गई. हादसा (Chhattisgarh Accident) शाम करीबन 5 बजे हुआ. हादसा तब हुआ जब परिवार अपनी कार से गुल्लू और बेने के बीच में घाट से नीचे उतर रहा था. बताया जा रहा है कि उसी समय मोड़ में कार पेड़ से टकरा गया. जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 6 ङायल है जिसमें से 2 घायलों को रांची रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज होलीक्रॉस में चल रहा है.
पुलिस ने की पीड़ितों की मदद
थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे ने हादसे (Chhattisgarh Accident) की जानकारी देते हुए कहा, ” नए साल के जश्न को देखते हुए पिकनिक स्पॉट बेने में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. जैसे ही घटना की सूचना मिली, आरक्षक सुभाष ने दूसरी गाड़ियों से लिफ्ट मांगकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने का काम किया. इस दौरान पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों ने घायलों और पुलिस की काफी मदद की.”