Monday, December 23, 2024

भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए आए 14 नाम, हाईकमान लेगी निर्णय-भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़

रायपुर

राजधानी रायपुर के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति और युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया , पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान कांग्रेस के किसान सम्मान रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई. किसान सम्मान रथ यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से गुजरेगी और लगभग 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. किसान रथ के माध्यम से लोगों तक राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंचाया जाएगा ,साथ ही सरकार के 36 जन कल्याणकारी योजना की जानकारी भी दी जाएगी. किसान रथ यात्रा का समापन दिसंबर में होगा.

बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा ” आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है पहला आज कार्तिक पुन्नी मेला , दूसरा गुरुनानक जयंती जिसे हम प्रकाश पर्व के रूप में मना रहे हैं. तीसरा आज कांग्रेस भवन मे तीन महत्वपूर्ण कार्य हुए. पहला किसान कांग्रेस यहां से किसान सम्मान रथ यात्रा दंतेवाड़ा तक निकली है. दूसरा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार बैठक आयोजित की गई. तीसरा महत्वपूर्ण प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई भानूप्रतापपुर विधानसभा में जो उपचुनाव होने वाला है उसके बारे में बैठक आयोजित की गई है. 14 नाम आए हैं 14 नाम सभी को पी.एल पूनिया को हमने सौंप दिया है। हाईकमान को अधिकृत किया है कि वह उसमें निर्णय ले.

आज की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ईडी को दो पत्र लिखा है पहला पत्र नान घोटाला के बारे में है .अभी प्रधानमंत्री ने कहा कोई भी राजनीतिक दल का हो उसमें निष्पक्ष जांच होना चाहिए. मैंने ईडी को आज पत्र लिखा है कि नान घोटाले में सीएम मैडम, सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है. उस समय जो जांच अधिकारी हैं मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा था पैसा उस डोमेन में गया है, जहां हम जा नहीं सकते , जांच नहीं नहीं कर सकते. बहुत सारे मीडिया हाउस के पास इसकी क्लिपिंग होगी. ईडी को मैंने पत्र लिखा है कि जांच आप कराएं.

 

दूसरी बात यह है जो चिटफंड कंपनी है जिसने रोजगार मेला आयोजित किया गया था. उस के माध्यम से बहुत सारे जो निवेशक है उसको एजेंट नियुक्ति पत्र दिया गया था. जो सत्ताधारी और संविधानिक पदों पर बैठे थे उनके द्वारा वितरित किया गया था और लगभग 6 हज़ार 500  करोड़ का यह घोटाला है जिसका निवेश दूसरे जगह किया गया है, मनी लॉन्ड्रिंग की गई है यह दोनों जांच के लिए मैंने आईडी को पत्र लिखा है।”

हिमाचल प्रदेश के दौरे पर छत्तीसगढ़ सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” 10 तारीख तक तो हिमाचल में रह सकते हैं उसके बाद आना पड़ेगा. 10 तारीख को शाम को फिर आ जाऊंगा. उस समय आप सबसे मुलाकात होगी”

 

हिमाचल में बीजेपी नेता का वायरल वीडियो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” भारतीय जनता पार्टी दावा करती है कि हम दूसरे दलों से अलग है हम अनुशासित और केडर बेस्ड पार्टी हैं. उसकी कलई खुल गई. एक बागी प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री का फोन करना इसका मतलब यह है युद्ध क्षेत्र में जैसे सेनापति की बाद सैनिक ना माना तो समझ लीजिए युद्ध में पराजय निश्चित है. आज भारतीय जनता पार्टी के सेनापति कर्ता-धर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया उसके बाद भी उन्होंने उनका आदेश मानने से इनकार कर दिया है. 21-21 बागी खड़े हुए हैं 68 विधानसभा है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हिमाचल से आते हैं और वहां 21 बागी चुनाव लड़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी अब वह पार्टी नहीं रही जिसका वह दावा करते हैं.

6 साल बाद भी काले धन का हिसाब नहीं

केंद्र सरकार के नोटबंदी के आज 6 साल पूरे हो गये .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” अभी तक केंद्र सरकार ने गिनती करके नहीं बताया है कि कितना रुपया आरबीआई में जमा हुआ है. कितना काला धन बाहर आया है. उसके बारे में सार्वजनिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. वो 50 दिन के बात करते थे आज 6 साल बीतने के बाद भी काला धन कितना है यह बताने में अक्षम रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news