Saturday, November 9, 2024

Elvish Yadav ने जीता BIGBOSS-OTT 2 का खिताब, वाइल्ड कार्ड के जरिये किया था शो में एंट्री

मुंबई   एल्विस यादव (ELVISH YADAV) ने BIGBOSS-OTT 2 का खिताब जीत कर इस शो में इतिहास बना दिया है. बीच गेम में वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री हुई. एंट्री के साथ ही जिस तरह से उसने हरियाणी अंदाज में अपना स्वैग दिखाया, जनता उसकी फैन हो गई.

कौन है Elvis Yadav, कैसा रहा उसका BigBoss का सफर

एल्विस यादव एक 24 साल का नौजवान है,जिसने सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया के जरिये एल्विस इंफ्लूएंसर का भी काम करता है.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसने 2016 से एंट्री की और शुरुआत से ही लोग उसे काफी पंसद करते आये हैं. 24 साल के एल्विस के यूट्यूब पर 3 चैनल है . एक पूरी टीम है जो एल्विस के साथ काम करती है. एल्विस के तीनों चैनलों पर लाखों फोलोअर्स है.अपने तीनों चैनलों पर एल्विस  यादव डजेली अपडेट्स से लेकर शार्ट फिल्में तक डालते हैं.

 

इंस्टग्राम पर एल्विस यादव के 13 मिलियन फोलोअर्स हैं. एल्विस यादव स्टार्ट के रोस्टिंग वीडियोज बनाने के लिए फेसम माने जाते हैं.

यूट्यूब के जरिये ELVISH YADAV कमाते हैं लाखों

एल्विस यादव यूट्यूब पर फिल्मी सितारों से लेकर सेलेब्स तक के मजेदार वीजियोज बनाते हैं. साथ ही डेली अपडेट्स से लेकर ब्लॉग और शार्ट फिल्में भी बनाते हैं, जिसके जरिये 8-10 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा एल्विस का एक एनजीओ और एक क्लोदिंग ब्रांड systumm clothing भी है जिसके जरिये उसे लाखों रुपये की कमाई होती है .

महंगी गाडियों और कपड़ों का शौकीन है ELVISH YADAV

एल्विस  एक स्टाइलिश यूट्यूबर हैं जिसे महंगी गाडियों और कपड़ों का शौक है. एल्विस के पास एक नहीं बल्कि कई लक्जरी गाडियां हैं. एल्विस के पास हुडई वर्ना से लेकर पोर्शे 718 तक मौजूद है. पोर्से की कीमत भारतीय बाजार में ऑन रोड प्राइस 1.70 करोड़ से ज्यादा है.

बिगबॉस में किस किस पर भारी पड़े एल्विस

#BigBoss के आखिरी राउंड में 6 कंटेस्टेंट मुकाबले में थे.

एल्विस यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, बेबिका ध्रुव, जिया शंकर और अभिषेक मल्हान. एक एक कर सारे कंटेस्टेंट बाहर होते चले गये और आखिरी में एल्विस और अभिषेक बचे, जिस में एल्विस यादव को सबसे ज्यादा जनता के वोट मिले और वो विजयी घोषित हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news