Tuesday, March 11, 2025

Pushpa 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने लिये इतने करोड़ की उससे बन जाये एक और फिल्म ….

Pushpa 2 – Allu Ajrun Fee : फिल्म पुष्पा 2  5 दिसंबर को थियेटर्स में आने वाली है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में लांच किया था. फिल्म का ये क्रेज है कि इसके कलाकारों को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिल्म का ट्रेलर अल्लू अर्जून और रश्मिका मंदाना ने किया .

Pushpa 2 का ट्रेलर और लुक शानदार 

फिल्म के लुक और ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म  बॉक्स आफिस पर ही नहीं वर्ल्ड वाइड धमाल मचाने वाली है. फिल्म के ग्रैंड प्रेजेंटेशन और लुक को देखकर  ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात होगी . फिल्म पर नोटों की बरसात तो तब होगा जब फिल्म रीलीज होगी, लेकिन इस फिल्म के एक्टर्स पर पहल पहले ही  नोटों की बरसात हो चुकी है. फिल्म के मेन लीड एक्टर अल्लू अर्जून से लेकर दूसरे एक्टर्स ने इस फिल्म मे काम करने के लिए जो फीस ली है , उसके बारे में जानकर आपका माथा घूम जायेगा.

हलांकि कलाकारों के कितना कितनी फीस दी गई है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन को इस फिल्म में लीड रोल करने के लिए  फीस में  300 करोड़ मिले हैं , वहीं रश्मिका मंदाना ने ये फिल्म  10 करोड़ में साइन किया था.   फहद फासिल को इसके लिए 8 करोड़ मिले वहीं  केवल एक डांस नंबर पर परफॉर्म करने के लिए एक्टर  श्रीलीला को 2 करोड़ मिले हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की मेकिंग में 400 से 500 करोड़ के बीच खर्च आया है, लेकिन इस फिल्म ने रीलीज से पहले ही 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये कमाी नान थियेट्रिकल है. अभी फिल्म का थियेटर में आना बाकी है. अल्लू अर्जून की फिल्म का जो क्रेज है , उस देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म हिंदी सिने जगत में कमाई का कुछ अलग ही रिकार्ड बनाने वाली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news