गुरुवार सुबह 7 बजे से उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में यूपी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में कुछ इलाकों से ईवीएम खराब होने और मतदान करने से रोकने की भी शिकायतें सामने आ रही है. लखीमपुर खीरी में आर्य कन्या कालेज पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की ख़बर है. मौके पर पहुंचे सीओ सदर संदीप सिंह ने मामला शांत कराया है. वहीं झांसी में सैयर गेट वार्ड में एक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की खबर भी मिली है. वार्ड नंबर11 के बूथ नंबर 63 में तकनीकी खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रह है.
राजनेताओं ने डाले वोट
बात अगर राजनेताओं की करें तो सुबह सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया. मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे. मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें.”
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया। pic.twitter.com/gi63pmCDRx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
वहीं वोट डालने पहुंची मायावती ने कहा कि, “हमारी पार्टी ये चुनाव अकेले अपने बलबूते पर और पूरी तैयारियों के साथ लड़ रही है और हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.”
हमारी पार्टी ये चुनाव अकेले अपने बलबूते पर और पूरी तैयारियों के साथ लड़ रही है और हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। मैं सभी से अपील करूंगी कि वो वोट जरूर डाले: बसपा प्रमुख मायावती, लखनऊ https://t.co/XxnyK1FMoG pic.twitter.com/BmBf4FrCYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मतदान किया और प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की कि कि वो मतदान निश्चित रूप से करें.
#WATCH मैं लखनऊ के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ #UPMunicipalElection pic.twitter.com/3H5MGuwueN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
वहीं गोरखपुर में राज्य मंत्री संजय निषाद ने प्राथमिक विद्यालय पादरी बाजार से अपना वोट डाला.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश नगरपालिका चुनाव 2023 में प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने प्राथमिक विद्यालय पादरी बाजार से अपना वोट डाला। pic.twitter.com/Gzwd7QZTl4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में मतदान किया और जनता से अपील की कि वो भी मतदान करे, पाठक ने कहा, “हम प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि अपने घरों से निकलकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें और हर स्थिति में शहरों की सरकार को मजबूती प्रदान करें. चुनाव आयोग लगातार बेहतर ढंग से काम कर रहा है.”
पहले चरण का मतदान जारी
यूपी नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतार नज़र आ रही है. पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और ये शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस चरण में करीब 2.40 करोड़ मतदाता 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.इसबार चुनाव में महापौर और पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान हो रहा है जबकि बाकी पदों के लिए मतपत्रों से वोटिंग करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली – जंतर मंतर पर जाने वाले सभी रास्ते बंद, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों तक पहुंचने से सभी को रोका