लखनऊ:वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 29 नवम्बर को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया.लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी योगी सरकार Yogi Government ने अनुपूरक बजट में सड़क, बिजली और किसानों के साथ-साथ प्रदेश भर में कई योजनाओं के खजाने खोल दिए है.
Yogi Government ने 60 साल की महिलाओं को दिया तोहफ़ा
प्रदेश सरकार अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने जा रही है.भाजपा ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था.इस वादे को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने एक करोड़ रुपये की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की है. परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की है.
250 करोड़ होंगे साल के खर्च
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस योजना में 250 से 300 करोड़ रुपये सालाना खर्च आने का अनुमान है.उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिदिन करीब 85 हजार महिलाएं के लाभांवित होने की संभावना है.फ्री सफ़र की सुविधा मिलने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है.
दिव्यांगजनों के लिए पहले से है फ्री यात्रा
यूपी में दिव्यांगजनों के लिए भी मुफ्त बस यात्रा है.जिस तरह से परिवहन निगम को दिव्यांगजनों की मुफ्त बस यात्रा की प्रतिपूर्ति दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग करता है. उसी तरह महिलाओं की मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति महिला कल्याण विभाग से कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही इस योजना में आने वाले खर्च का बजट प्रावधान महिला कल्याण विभाग से कराने की तैयारी है.सरकार ने 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाली महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा का वादा किया था.उस वादे पर अमल के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है.